enewsmp.com
Home सीधी दर्पण जब CEO ने डाली ...टी.... में मिट्टी

जब CEO ने डाली ...टी.... में मिट्टी

सीधी(enewsmp.com ) गांव-गाव स्वाच्छता का संदेश दे रहे जनपद पंचायत के एक सीईओ साहब अभियान को सफल बनाने वे खुद गंदगी पर मिट्टी डालने में आमादा हैं । आइये जानते हैं कौन है सीईओ जो सरकार के अभियान पर इतने मेहरवान कि उन्हे अपने पद का नही है गुरूर .....?

जिले की जनपद पंचायत रामपुर नैकिन की ग्राम पंचायत चन्दरेह व गुजरेड में मॉर्निंग फालोअप किया गाया इस अवसर पर स्वच्छ्ता दल में स्वच्छ्ता विशेषज्ञ व विचारक दिनेश देशराजन, सीईओ जनपद ज्ञानेन्द्र मिश्र ब्लॉक समन्वयक,प्रेरक, सरपंच, सचिब, सहायक सचिव,आशा, आगनवाडी कार्यकर्ता आदि ग्रामीण जन उपस्थित थे । स्वच्छ्ता दल ने दोनों ग्रामपंचायत में स्वच्छ्ता फ्लैग मार्च निकाला ओर पूर्व से निर्मित शौचालय का निरीक्षण किया ,स्वच्छ्ता फ्लैग मार्च के दौरान रज्जन, सुखलाल, ब्रजलाल,श्यामकली,अनिल ,महेश कोल, विन्नु कोल खुले में मल करके वापस आ रहे थे स्वच्छ्ता दल ने रोककर उनसे बात करना शुरू किया ओऱ हालचाल पूछते हुए कहा कि आप हम को उस स्थान तक ले जा सकते हो जंहा आप मल छोड़कर आये हो तो वो लोग उस स्थान को दिखाने को तैयार नही हुए काफी प्रयास करने के बाद तैयार हुए स्वच्छ्ता दल ग्रामीणों को साथ लेकर उस स्थान की ओर बड़ा और उस स्थान पर पहुंचकर स्वच्छ्ता दल में शामिल स्वच्छ्ता विशेषज्ञ दिनेश देशराजन, सीईओ, आशा, आगनवाडी कार्यकर्ता, सचिव ,सरपंच, रोजगार सहायक ने उन्ही लोंगो के सामने उनके मल पर खुरपी से राख डाली और लोंगो को बताया कि खुले में पड़ा मल तमाम माध्यमो से हमारे भोजन व मुख तक पहुचता है जिसके कारण आप लोग बिमारी के जाल में फंस जाने के साथ साथ गरीबी के कुचक्र में फंस जाते हो ।

सीईओ श्री मिश्र की इस अभिनव पहल से जंहा एक ओर तारीफ हो रही है तो दूसरी ओर थू थू भी ...लेकिन वे करें क्या सरकार के चाकर हैं कि पढ लिखकर ....टी..में मिट्टी डालने में मजबूर हैं ।

Share:

Leave a Comment