(enewsmp.com)-मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में समर्थन मूल्य पर किसानों की उपज खरीदने की पुख्ता व्यवस्था की जाएगी। मूंग, अरहर, उड़द की समर्थन मूल्य पर खरीदी की जा रही है। सोयाबीन को भी समर्थन मूल्य पर खरीदा जावेगा। सब्जियों, फल, आलू, लहसन आदि उपज को लागत मूल्य से अधिक दाम दिलाने का प्रयास किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को जावरा के बास्केटबॉल ग्राउंड में आयोजित कृषक संवाद कार्यक्रम में कृषको से सीधा संवाद कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने किसानों के पास जाकर उनकी समस्याओं से संबंधित आवेदन भी प्राप्त किए और उनका निराकरण करने का विश्वास भी किसानों को दिलाया। कृषक संवाद में किसानों से रुबरु होते हुए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि किसानों को मंडी में उनकी उपज का चेक से भुगतान करने में किसानों को समस्याएं हो रही थी अब किसानों को मंडी में उनकी उपज का यथासंभव नगद भुगतान किया जाएगा अथवा आरटीजीएस के माध्यम से भुगतान खाते में किया जावेगा जिससे कि किसानों को 24 घंटे में उनकी उपज का मूल्य प्राप्त हो सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों और व्यापारियों दोनों की समस्याओं पर पूरा ध्यान दिया जावेगा। व्यापारियों के नुकसान की पूरी भरपाई सरकार द्वारा की जावेगी। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों को विश्वास दिलाया कि उनकी समस्याओं का मैं पूरी शिद्दत के साथ समाधान करता रहूँगा। क्षेत्र के किसानों ने नीलगाय की समस्याऔं की ओर मुख्यमंत्री जी का ध्यान आकृष्ट कराया इस पर मुख्यमंत्री जी ने कहा की नीलगाय की समस्या का समाधान भी जरुर करेंगे। क्षेत्रीय विधायक डॉ. राजेंद्र पाण्डेय ने प्रदेश सरकार एवं मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रदेश में किसान कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी और मंचासीन अतिथियों का अभिनंदन किया। इस मौके पर प्रभारी मंत्री श्री दीपक जोशी, सांसद श्री सुधीर गुप्ता, श्री जितेंद्र गहलोत, श्री मथुरालाल डामर, श्रीमती संगीता चारेल, श्री हिम्मत कोठारी, म.प्र. कृषक आयोग के अध्यक्ष श्री ईश्वरलाल पाटीदार, जिला पंचायत के अध्यक्ष परमेश मईड़ा, श्री कान्हसिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि सहित पत्रकार एवं बड़ी संख्या में क्षेत्र के किसान उपस्थित थे।