enewsmp.com
Home सीधी दर्पण मलेरिया बिभाग में 60 श्रमिको की आवश्यकता

मलेरिया बिभाग में 60 श्रमिको की आवश्यकता

सीधीenewsmpजिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. व्ही.बी. सिंह ने बताया कि वर्ष 2017 के लिये दो चक्रो 45-45 दिवसीय में सिथेंटिक पायरेथ्राइड 5 प्रतित कीटनाक का छिड़काव कार्य जिले के विभिन्न विकासखण्डो के 117 गावों में कराया जाना है। इसके लिये 60 श्रमिकों 10 सुपीरियर फील्ड वर्कर एवं 50 फील्ड वर्कर की आवश्यकता है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. सिंह ने बताया कि प्रथम चक्र कीटनाक का छिडकाव 16 जून से 30 जुलाई तक एवं व्दितीय चक्र एक सितम्बर से 15 अक्टूबर तक किया जायेगा। कीटनाक छिडकाव कार्य अल्प एवं सीमित अवधि का कार्य है। जिसमें उनकी सेवायें केवल कैज्युअल श्रमिक के रूप में ही रहेगी। एवं उनके नियमितीकरण का कोई प्रावधान नही है। सीमित अवधि हेतु लगाये गये श्रमिकों सुपीरियर फील्ड वर्कर को अर्द्धकुल एवं फील्ड वर्कर को अकुल श्रमिक माना जायेगा उसी अनुसार जिलाध्यक्ष व्दारा निर्धारित वर्तमान दर के अनुरूप उनके पारिश्रमिक का भुगतान जितने दिन कार्य किया है नियमानुसार किया जाना है। अकुल श्रमिक फील्ड वर्कर की योग्यता कक्षा-8 वी से अधिक न हो एवं श्रमिकों की भर्ती में स्थानीय विकासखण्ड के पूर्व अनुभवी व्यक्तियों को प्राथमिकता दिये जाने का प्रावधान है। श्रमिको का चयन कल 13 जून को जिला अस्पताल के पीछे आर.सी.एच. एवं एन.एम.एच. कार्यालय में प्रातः 11.30 बजे से शाम 5.30बजे तक किया जायेगा

Share:

Leave a Comment