enewsmp.com
Home सीधी दर्पण कुशमी में चरमराई शिक्षा व्यबस्था से नाराज विधायक कुवर सिहं,कलेक्टर से करेंगे चर्चा.......

कुशमी में चरमराई शिक्षा व्यबस्था से नाराज विधायक कुवर सिहं,कलेक्टर से करेंगे चर्चा.......

कुशमी(enewsmp.com)-सीधी जिले के आदिवासी बाहुल्य कुशमी मे शिक्षा का स्तर दिन प्रतिदिन गिरता ही जा रहा है।इसके कारण क्षेत्रीय अभिवावको मे शासकीय विद्यालयो के संस्था प्रमुखो के प्रति नारजगी बढी हुयी है।क्षेत्रीय विधायक कुवर सिहं टेकाम बिगडी शिक्षा व्यवस्था को लेकर समस्त प्राचार्यो की मौजूदगी मे समीक्षा करने का निर्णय लिया है।लगातार तीन बर्षो से कुशमी विकाशखण्ड मे शिक्षा ब्यवस्था चरमराई हुयी है|अभिवावको द्वारा इसका कारण विकाश खण्ड के अधिकारियों द्वारा विद्यालयो की निरीक्षण न करना माना गया है|इसकी शिकायत नेताओं तक पहुचायी जाती रही है|ज्यादातर विद्यालय अतिथि शिक्षक के भरोसे ही चल रहे हैं|
इन शिकायतों को लेकर विधायक कुवर सिहं टेकाम व जिला जनपद सदस्य शेषमणि पनिका और जनपद अध्यक्ष हीरा बाई सिहं कुसमी की टीम गठित होकर चरमराई शिक्षा व्यवस्था के प्रति दिनाकं 16,जून को एकलव्य टमसार के भवन मे स्कूल चले हम कार्यक्रम के बाद प्राचार्यों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर सीधी के समक्ष करने की बात कही गई है।

Share:

Leave a Comment