(enewsmp.com)भोपाल-मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में शांति बहाली के लिये भेल दशहरा मैदान पर उपवास शुरू किया। इस दौरान उन्होंने किसानों से चर्चा के अलावा तीन बैठकें ली और नियमित शासकीय कार्य किया। उन्होंने आगामी 2 जुलाई को होने वाले वृक्षारोपण की तैयारियों, हमीदिया अस्पताल की व्यवस्थाओं और कानून व्यवस्था के संबंध में बैठक ली। प्रदेश में आगामी दो जुलाई को नर्मदा के तटों पर 6 करोड़ पौधे लगाने की व्यापक तैयारियाँ जारी हैं। बैठक में बताया गया कि आगामी 2 जुलाई को वृक्षारोपण के लिये अब तक एक लाख वृक्षसेवकों का पंजीयन हो गया है। आगामी 15 जून तक 11 लाख वृक्षसेवकों का पंजीयन हो जायेगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अभियान की तैयारियों में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि आगामी 15 जून के बाद सभी मंत्री एवं विधायक पेड़ लगाने का वातावरण बनाने के लिये दौरे करेंगे। वे स्वयं भी इन जिलों में दौरे करेंगे। बताया गया कि नर्मदा तट के सभी जिलों में पौधों की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। पौधे लगाने के लिये गड्डे खोदने का काम आगामी 20 जून तक पूरा हो जायेगा। पौधों की सुरक्षा और देख-रेख के लिये पौध रक्षक नियुक्त किये जायेंगे। पौधों के वृक्षारोपण स्थलों तक परिवहन की व्यवस्थाएँ की गई हैं। बैठक में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री गोपाल भार्गव, वन मंत्री श्री गौरीशंकर शेजवार, लोक निर्माण मंत्री श्री रामपाल सिंह, मुख्य सचिव श्री बी.पी.सिंह, अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास श्री आर.एस.जुलानिया, अपर मुख्य सचिव वन श्री दीपक खाण्डेकर और मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव द्वय श्री अशोक वर्णवाल एवं श्री एस.के. मिश्रा भी उपस्थित थे।