सीधी (enewsmp.com) भाजपा विधायक केदारनाथ शुक्ल ने आषाढ़ मास के श्री गणेश के उपलक्ष्य में कृषि देवताओं से अन्नदाताओं के लिये उन्नति व कल्याणकारी जीवन की कामना की है। भारतीय संस्कृति के मुताबिक आषाढ़ मास का पहला दिन किसानों के लिये खास होता है खरीफ फंसलों की तैयारी के लिये किसान अपने अपने खेतों में कृषि उत्पादन की मन्नत करते हैं । कृषि प्रधान अन्नदाता इन दिनों राह भटक कर आंदोलन में व्यस्त हैं ऐसे में भाजपा विधायक श्री शुक्ल ने प्रदेश के सभी किसानों से अपनी भारतीय परंपरा का पालन करने का आहवान किया है कि आपका हित व विकास खेती पर आधारित है और समय रहते अगर किसानी में चूक हुई तो साल भर हांथ मलना होगा । ... इसी लिये बघेल खण्ड में कहा गया है कि जेकर बना अषाढ़ ...ओकर बरहौं मास भाजपा विधायक श्री शुक्ल ने शब्दों से किसानों को जंहा सही समय पर जगाने का काम किया है वंहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिँह चौहान ने शांति एकता कायम रखने आज से उपवास में हैं ।