enewsmp.com
Home सीधी दर्पण लाडली लक्ष्मी योजना के तहत बनायें प्रकरण नही तो बर्खास्त किया जायेगा--कलेक्टर अभय वर्मा

लाडली लक्ष्मी योजना के तहत बनायें प्रकरण नही तो बर्खास्त किया जायेगा--कलेक्टर अभय वर्मा

(enewsmp.com)sसीधी-कलेक्टर अभय वर्मा की अध्यक्षता में जनपद पंचायत रामपुर नैकिन में आयोजित जिला-स्तरीय लोक कल्याणकारी शिविर में पटेहरा की प्रेमवती को विधवा पेंशन, बूटा को विधवा पेंशन एवं लीलावती हो विकलांग पेंशन स्थल पर ही स्वीकृत किया गया। शिविर में कुल 100 आवेदन प्राप्त हुये। इसमें से स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत प्राप्त 3 आवेदन में से 2 आवेदन स्वीकृत किये गये। मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना के अंतर्गत प्राप्त 9 आवेदन स्वीकृत किये गये। इसमें रामसुमन कोल,सुरेश प्रसाद कोरी, संजय कोल, प्रेमवती साकेत, रीना पटेल, संजय कोल एवं गणेश कोल का आवेदन स्वीकृत कर जनपद द्वारा मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा का कार्ड दिया जायेगा। राजस्व विभाग के 24 आवेदन पत्रों में से एक हितग्राही को स्थल पर ही ऋण पुस्तिका प्रदान की गयी। तथा गोपालपुर के हीरालाल गुप्ता का बी.पी.एल. सूची में नाम जोडा गया। उपसंचालक कृषि श्री पाण्डे ने बताय कि दो आवेदकों द्वारा गहरी जुताई के भुगतान के लिये आवेदन प्राप्त हुआ है। शिविर में उपस्थित जनपद अध्यक्ष के.डी. सिंह एवं कलेक्टर श्री वर्मा ने बेटियों को प्रमाण-पत्र वितरित किया गया। इसमें स्वाती तिवारी, रोशनी तिवारी, सुप्रिया कोल, नैन्सी सोधिया, रागिनी डेहरिया एवं रोशनी पाल को प्रमाण पत्र वितरित किया गया।
शिविर में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुनील दुबे, एस.डी.एम.बी.पी.पाण्डे, तहसीलदार आर.पी.त्रिपाठी, उपसंचालक कृषि के.के.पाण्डे,पी.डी. आत्मा संजय श्रीवास्वत, पशु चिकित्सा के उपसंचालक एम.पी.गौतम, सहायक संचालक उद्यान पंकज शर्मा, महिला सशक्तीकरण अधिकारी प्रवेश मिश्रा, मत्स्यपालन के सहायक संचालक आर.पी. पटेल सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री वर्मा के निर्देश पर शिविर स्थल में स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 35 ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया इसमें 10 महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवाये दी गयी। पशु चिकित्सा विभाग द्वारा 58 पशु पालकों को एलवेडांजोल, मिनरल, टायरिल, कैल्षियम एवं कैल्विट दवा का वितरण किया गया। शिविर में ही जिला व्यापार एवं उद्योग विभाग द्वारा युवा उद्यमी योजना के तहत डेयरी का एक करोड़ रूपये का प्रकरण बनाया गया है। तथा आदिवासी विकास विभाग द्वारा 8 प्रकरण स्वरोजगार योजना के तहत बनाये गये है।
लाडली लक्ष्मी योजना के तहत बनाये प्रकरण नही तो बर्खास्त किया जायेगा- कलेक्टर श्री वर्मा ने लाडली लक्ष्मी योजना के तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा शून्य प्रकरण बनाने में गंभीर चिन्ता व्यक्त की और कहा कि प्राथमिकता के आधार पर प्रकरण बनाये अन्यथा उन्हे पद से बर्खास्त किया जायेगा।
मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना के तहत बनाये प्रकरण अन्यथा होगी कार्यवाही - कलेक्टर श्री वर्मा ने मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना के प्रगति की समीक्षा करते हुये ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों को निर्देश दिये कि सोलर पंप का प्रकरण प्राथमिकता के आधार पर बनाये किसी प्रकार की कोताही न बरते अन्यथा कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा कि सोलर पंप किसानों को 90 प्रतिशत अनुदान में दिया जा रहा है अतः इसका उन्हे हर हाल में लाभ मिलना चाहिये।
कुपोषित बच्चों को पोषण पुनर्वास केन्द्र में भर्ती कराया जाये- कलेक्टर ने कुपोषित बच्चों का कुपोषण दूर करने के लिये स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग के अमले को निर्देश दिये कि वे अनिवार्यरूप से कुपोषित एवं अति कुपोषित बच्चों को पोषण पुनर्वास केन्द्र में भर्ती कराये

Share:

Leave a Comment