(enewsmp.com)सीधी -- टोंको-रोंको-ठोंको क्रांतिकारी मोर्चा सहित वामपंथी दलों द्वारा सीधी जिले में चलाए जा रहे "महंगी बिजली विरोधी अभियान" की शुरुआत नया बस स्टैंड (गोपालदास तिराहा) से आम सभा के माध्यम से की गई। आम सभा शुरू करने से पहले मंदसौर जिले में पुलिस गोली चलने से मारे गए 6 किसानों को 2 मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। आमसभा को संबोधित करते हुए क्रांतिकारी मोर्चा के संयोजक उमेश तिवारी ने जनविरोधी नीतियों के खिलाफ विंदुवार मुद्दों को सार्वजनिक किया ।