भोपालenewsmpपुलिस अधिकारियों की तबादला सूची 10 जून को जारी हो सकती है, जिसे लेकर मुख्यालय की प्रशासन शाखा ने लगभग पूरी तैयारी कर ली हैं। केवल इंतजार है तो पुलिस महानिदेशक ऋषिकुमार शुक्ला के छुट्टी से वापस लौटने का। जिसके बाद फाइनल की गई तबादला सूची पर अंतिम बार चर्चा करने के बाद सूची को जारी कर दिया जाएगा। पुलिस मुख्यालय के अति भरोसेमंद सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस महानिदेशक ऋषिकुमार शुक्ला की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह से तबादला सूची को लेकर चर्चा हो गई हैं। इस बार जो पुलिस अधिकारियों के तबादले किए जा रहे है उसमे आगामी 2018 के विधानसभा चुनाव का विशेष ध्यान रखा गया है। सूत्रों का यह भी कहना है कि पुलिस अधिकारियों की मैदानी पोस्टिंग के लिए बकायदा एक रोड मैप तैयार किया गया है , जो इस रोड मैप में सटीक बैठेंगा उसे ही जिलों में भेजा जाएगा क्योंकि सरकार कानून व्यवस्था को लेकर अब किसी भी प्रकार की कोई रिस्क लेने के मूंड में नहीं है। आपको बता दें कि पुलिस अधिकारियों के तबादले को लेकर पहली बार इतनी माथापच्ची हो रही है जिसके पीछे मुख्य कारण पुलिस महानिदेशक और सरकार में बैठे लोगों के बीच में आपसी तालमेल नहीं बैठ पाना हैं। क्योंकि जिस पुलिस अधिकारी से डीजीपी फील्ड में काम लेना चाहते है उसे मुख्यमंत्री सचिवालय या गृह मंत्रालय किसी अन्य स्थान पर पदस्थ करने की बात करता है। ऐसे में आपसी सामंजस नहीं बैठ पाने के कारण पुलिस अधिकारियों की तबादला सूची अटकी हुई हैं। बताया जा रहा है कि 10 जून को जारी होने वाली तबादला सूची में उन्ही पुलिस अधिकारियों के नाम होंगे जिन पर सहमति बन पाई है। इनमे जोन के पुलिस महानिरीक्षक , उपमहानिरीक्षक , जिलों के पुलिस अधीक्षक के साथ ही एसडीओपी लेवल के अधिकारी शामिल हैं। इतना ही नहीं हालही में जिन आईपीएस अधिकारियों को प्रमोट कर नई जिम्मेदारी सौंपी है इनके भी प्रभार में परिवर्तन किया जाना है, क्योंकि पुलिस महानिदेशक ने छुट्टी पर जाने के पहले अस्थाई व्यवस्था बनाई थी । खैर जो भी हो पुलिस विभाग की तबादला सूची को लेकर हो रही माथापच्ची से पुलिस अधिकारी - कर्मचारी में शिवराज सरकार के प्रति रोष व्याप्त है।