enewsmp.com
Home सीधी दर्पण 14 जून को विधिक साक्षरता शिविर का होगा आयोजन

14 जून को विधिक साक्षरता शिविर का होगा आयोजन


सीधीenewsmpजिले के व्यवहार न्यायाधीष वर्ग एक एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव प्रषांत शुक्ला ने बताया कि विधिक सहायता सबंधी योजनाओं से आम जन को विधिक रूप से जागरूक करने व विधिक साक्षरता के प्रचार-प्रसार के महती उद्येष्य से वृहद जनजागरूकता एवं विधिक साक्षरता मोटर बाईक यात्रा, न्याय संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया है। उक्त यात्रा मोटर बाइक व्दारा इन्दौर जिले से प्रांरभ होकर चयनित 36 जिलों से होती हुई देवास जिले में पूर्ण होगी। इसी योजनान्तर्गत यात्रा दल दिनांक 14 जून 2017 को जिला मुख्यालय सीधी पहुचेगी। यात्रा दल की उपस्थिति में 14 जून को ही जिला एवं सत्र न्यायाधीष एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष पी.सी. गुप्ता के मार्गदर्षन में नालसा वरिष्ठ नागरिकों को विधिक सेवायें स्कीम 2017 एवं महिलाओं से संबधित अधिकारों की जानकारी दिये जाने जिला न्यायालय परिसर ए.डी.आर.सेंटर सीधी में 11 बजे दिन से वृहद जन जागरूकता एवं विधिक साक्षरता षिविर आयोजित किया गया है। षिविर में यात्रा दल व्दारा विभिन्न योजनाओं का प्रचार-प्रसार, रोचक प्रस्तुतियां एवं पंपलेट का वितरा किया जायेगा।
उपरोक्त षिविर में जिला न्यायालय के न्यायिक अधिकारी, प्रषासनिक अधिकारी, अधिवक्तागण व मानव अधिकार आयोग के सदस्य गण व पेंषनर समाज के वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहेगे।
न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव प्रषांत शुक्ला ने आम जनमानस, समाज सेवियों, अभिभावकों से आयोजित षिविर मंे उपस्थित रहकर षिविर को सफल बनाने एवं दी जाने वाली विधिक जानकारियों का लाभ उठाने का आव्हान किया है।

Share:

Leave a Comment