सीधीenewsmpकलेक्टर अभय वर्मा ने बताया कि तृतीय अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन 21 जून को प्रातः 7 से 8 बजे तक किया जायेगा । योग दिवस पर सामूहिक योग प्रदर्षन कार्यक्रम का आयोजन होगा। जिला स्तरीय योग दिवस के साथ ही विकासखण्ड एवं ग्राम पंचायत स्तरों में भी योग दिवस का व्यापक आयोजन किया जायेगा। जिला मुख्यालय में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस स्टेडियम ग्राउन्ड में आयोजित किया जायेगा। आयोजन की पूरी तैयारी करने एवं समस्त व्यवस्थाओं के लिये जिला अधिकारी एस.एस.ठाकुर को नोडल अधिकारी बनाया गया है। कलेक्टर ने कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन में गायत्री परिवार, पातांजलि समिति, जनप्रतिनिधि, शासकीय सेवक,छात्र,छात्रायें सहभागिता सुनिष्चित करेगे। आयुष विभाग व्दारा सामूहिक कार्यक्रम के दौरान किये जाने वाले योगासनों के बारे में एक कामन प्रोटोकाल निर्धारित करते हुये इस बारे में बुकलेट व फिल्म तैयार की गयी है। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुनील दुबे, अपर कलेक्टर डी.पी. बर्मन,एस.डी.एम. शैलेन्द्र सिंह, डिप्टीकलेक्टर सुधीर बेक सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे