(enewsmp.com) मध्यप्रदेश के सीधी जिले के राजकीय राजमार्ग क्रमांक-9 के छुहिया घाट में आज सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक यातायात वाधित रहा| पिपरॉव के चौकी प्रभारी धर्मराज बघेल ने बताया कि ओवरलोड ट्रकों के घाट की चढ़ाई न चढ़ने की वजह से ये जाम लगा।जाम लगने की वजह से घाट में यात्री वाहन व ट्रकों की लंबी कतार लग गयी।इसी जाम में बारात से लौट रहे दूल्हे व दुल्हन का भी निजी वाहन करीब 8 घंटे तक फंसा रहा,जो शाम करीब 4 बजे जाम से निकल पाया। जाम में फंसे लोगों को निकालने के लिए पिपरॉव चौकी प्रभारी धर्मराज बघेल को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी जिसके बाद जाम से निजात मिल सका।