enewsmp.com
Home सीधी दर्पण कलेक्टर अभय बर्मा ने किया उचित मूल्य के दुकानों का औचक निरीक्षण

कलेक्टर अभय बर्मा ने किया उचित मूल्य के दुकानों का औचक निरीक्षण

(enewsmp.com)सीधी-आज आयोजित अन्न उत्सव के दौरान सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत समस्त उपभोक्ताओं को खाद्यान्न का वितरण सुनिचित कराने के लिए कलेक्टर अभय वर्मा ने चुरहट तहसील के उचित मूल्य की दुकान टकटैया,साड़ा,छोटा टीकट, मवई एवं पचोखर दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने निर्दे दिए कि समस्त उपभोक्ता खाद्यान्न पर्ची में अपना आधार नम्वर लिंक करवाएं अन्यथा आगामी माह से उचित मूल्य की दुकानों से खाद्यान्न नही दिया जाएगा। कलेक्टर श्री वर्मा ने ग्रामीणों से सीधे रू-ब-रू होकर विक्रेता द्वारा दिए जाने वाले खाद्यान्न की दर और मात्रा की जानकारी ली। उन्होंने दुकानों में जाकर गेंहू एवं चावल की गुणवत्ता का अवलोकन किया और गुणवत्ता के प्रति संतोष व्यक्त किया। उपभोक्ताओं को खाद्यान्न के साथ ही कैरोसीन का भी वितरण किया जा रहा था।
इस मौके पर चुरहट के एसडीएम बी.पी.पाण्डेय,नायब तहसीलदार और राजस्व निरीक्षक उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री वर्मा ने समस्त विक्रेताओं को निर्देश दिए कि वे खाद्यान्न की तौल ठीक से करने के लिए इलेक्ट्रानिक तराजू व वाट मंगाएं। कहीं से भी नाप-तौल की शिकायत न पाई जाय। दुकानों के भ्रमण के पचात उन्होंने एसडीएम कार्यालय और तहसीलदार के कार्यालय का औचक निरीक्षण किया तथा राजस्व कार्यों की समीक्षा की।

Share:

Leave a Comment