enewsmp.com
Home सीधी दर्पण प्रधानमंत्री आवास में नाम आने पर लाभ मिलेगा:-अभय

प्रधानमंत्री आवास में नाम आने पर लाभ मिलेगा:-अभय

साप्ताहिक जनसुनवाई में 168 आवेदन प्राप्त

सीधीenewsmp जिले के कलेक्टर अभय वर्मा की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार में आयोजित जनसुनवाई में आज 168 आवेदन प्राप्त हुये। कलेक्टर ने समस्त आवेदन पत्रों के निराकरण के लिये संबधित जिलाधिकारियों के पास प्रेषित कर दिया। आवेदकों को आवेदन पत्र की पावती दी गयी।
जनसुनवाई में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुनील दुबे एवं डिप्टी कलेक्टर अरविन्द झा सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।
आज प्राप्त हुये आवेदन पत्रों में मुख्य रूप से प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत आवास का लाभ दिलाने हेतु, मनरेगा योजनान्तर्गत मजदूरी भुगतान कराने, स्वच्छ भारत अभियान के तहत शौचालय निर्माण का भुगतान कराने, बी.पी.एल. सूची में नाम जुडवाने, खाद्यान्न पर्ची में नाम जुडवाने, सीमाकन, नामातरण एवं बटवारा तथा फोतीनामा करवाने के आवेदन प्राप्त हुये ।
कलेक्टर वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत हितग्राहियों का चयन पूर्व से ही कर लिया गया है। उनको आवास का लाभ दिए जाने के बाद ही दूसरे हितग्राहियों को आवास का लाभ दिया जाएगा।

Share:

Leave a Comment