सीधीenewsmpजिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुनील दुबे ने सर्विक्षा अभियान के तहत जारी आवंटन को तत्कालीन सचिवों द्वारा आहरित कर लेने और निर्माण कार्य न कराने पर लापरवाही,भ्रष्टाचार के आरोप में तत्काल प्रभाव से 6 सचिवों को निलम्बित कर दिया है। इसमें ग्राम पंचायत क्षेत्र अमहिया के सचिव श्रीमती सुनीता श्रीवास्तव,कंजवार के सचिव रामराज कोल,सुपेला के सचिव जगजीवन प्रसाद पटेल,बड़खरा 734 के सचिव सुरे प्रताप सिंह,घोपारी के सचिव रामसजीवन पटेल एवं बघवारी के सचिव प्रेमदास साकेत को निलम्बित किया गया है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री दुवे ने बताया कि सर्विक्षा अभियान के तहत जनपद पंचायत मझौली की ग्राम पंचायत अमहिया की सचिव श्रीमती सुनीता श्रीवास्तव को माध्यमिक शाला अमहिया में अतिरिक्त कक्ष निर्माण एवं प्राथमिक शाला घनौर में अतिरिक्त कक्ष निर्माण हेतु 5 लाख 85 हजार रूपए की स्वीकृति प्रदान की गई थी। तत्कालीन सचिव श्रीमती श्रीवास्तव ने उक्त प्रदायित राा में 4 लाख 5 हजार रूपए आहरित कर निर्माण कार्य पूर्ण नहीं कराया। श्रीमती श्रीवास्तव द्वारा कराए गए कार्यो का मूल्यांकन 2 लाख 61 हजार 860 रूपए आया है। उक्त सचिव ने एक लाख 43 हजार 140 रूपए अपने पास रखकर बैठ गईं। जिला पंचायत के सीईओ ने श्रीमती सुनीता श्रीवास्वत तत्कालीन सचिव अमहिया वर्तमान ग्राम पंचायत नदहा को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री दुवे ने बताया कि सर्विक्षा अभियान के तहत जनपद पंचायत मझौली की ग्राम पंचायत कंजवार के सचिव रामराज कोल को प्राथमिक शाला भवन मेंजर रिपेयर व माध्यमिक शाला में बाउन्ड्री बाल निर्माण प्राथमिक भवन कमचढ में मेजर रिपेयर एवं प्राथमिक शाला अतिरिक्त कक्ष निर्माण कंजवार में अतिरिक्त कक्ष का निर्माण कराने के लिए 9 लाख 25 हजार 800 रूपए की स्वीकृति प्रदान की गई थी। तत्कालीन सचिव रामराज कोल ने उक्त प्रदायित राा में से 8 लाख 48 हजार 340 रूपए आहरित कर लिए तथा निर्माण कार्य पूर्ण नहीं कराया। रामराज कोल द्वारा कराए गए कार्यो का मूल्यांकन 3 लाख 57 हजार 27 रूपए है। उक्त सचिव ने 4 लाख 91 हजार 313 रूपए अपने पास रखकर बैठ गएं। जिला पंचायत के सीईओ ने रामराज कोल तत्कालीन सचिव कंजवार वर्तमान ग्राम पंचायत महखोर को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री दुवे ने बताया कि सर्विक्षा अभियान के तहत जनपद पंचायत सिहावल की ग्राम पंचायत सुपेला के सचिव जगजीवन प्रसाद पटेल को प्राथमिक शाला सुपेला एवं मुसलमान और प्राथमिक शाला सुपेला में अतिरिक्त कक्ष निर्माण हेतु 4 लाख 51 हजार 400 रूपए की स्वीकृति प्रदान की गई थी। तत्कालीन सचिव जगजीवन प्रसाद पटेल ने उक्त प्रदायित राा में 4 लाख 28 हजार 840 रूपए आहरित कर निर्माण कार्य पूर्ण नहीं कराया। जगजीवन प्रसाद पटेल द्वारा कराए गए कार्यो का मूल्यांकन 3 लाख 24 हजार 250 रूपए आया है। उक्त सचिव ने एक लाख 4 हजार 588 रूपए अपने पास रखकर बैठ गया। जिला पंचायत के सीईओ ने जगजीवन प्रसाद पटेल को तत्कालीन सचिव सुपेला वर्तमान ग्राम पंचायत हिनौती को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री दुवे ने बताया कि सर्विक्षा अभियान के तहत जनपद पंचायत रामपुर नैकिन की ग्राम पंचायत बडखरा-734 के सचिव सुरे प्रताप सिंह को प्राथमिक शाला रामबहादुर में अतिरिक्त कक्ष निर्माण एवं माध्यमिक शाला बड़खरा में हेडमास्टर कक्ष निर्माण हेतु 5 लाख 12 हजार 290 रूपए की स्वीकृति प्रदान की गई थी। तत्कालीन सचिव ने उक्त प्रदायित राा में 3 लाख 52 हजार रूपए आहरित कर निर्माण कार्य पूर्ण नहीं कराया। सुरे प्रताप सिंह द्वारा कराए गए कार्यो का मूल्यांकन 2 लाख 38 हजार 487 रूपए आया है। उक्त सचिव ने एक लाख 13 हजार 513 रूपए अपने पास रखकर बैठ गया। जिला पंचायत के सीईओ ने सुरे प्रताप सिंह तत्कालीन सचिव बड़खरा-734 वर्तमान ग्राम पंचायत हर्दिहा को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री दुवे ने बताया कि सर्विक्षा अभियान के तहत जनपद पंचायत सिहावल की ग्राम पंचायत घोपारी के सचिव राम सजीवन पटेल को प्राथमिक शाला में अतिरिक्त कक्ष निर्माण के लिए 2 लाख 25 हजार 700 रूपए की स्वीकृति प्रदान की गई थी। तत्कालीन सचिव रामसजीवन पटेल उक्त राा में से 2 लाख 14 हजार 420 आहरित निर्माण कार्य पूर्ण नहीं कराया। सचिव द्वारा कराए गए कार्यो का मूल्यांकन जीरो आया है। उक्त सचिव ने 2 लाख 14 हजार 420 रूपए अपने पास रखकर बैठ गयां। जिला पंचायत के सीईओ ने राम सजीवन पटेल को तत्कालीन सचिव घोपारी वर्तमान ग्राम पंचायत सुपेला को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री दुवे ने बताया कि सर्विक्षा अभियान के तहत जनपद पंचायत सीधी की ग्राम पंचायत बघवारी के सचिव प्रेमदास साकेत को प्राथमिक शाला छिरौंही व प्राथमिक शाला गाडाखोह में अतिरिक्त कक्ष निर्माण 5 लाख 44 हजार रूपए की स्वीकृति प्रदान की गई थी। तत्कालीन सचिव प्रेमदास साकेत ने उक्त प्रदायित राा में 2 लाख 72 हजार रूपए आहरित कर निर्माण कार्य पूर्ण नहीं कराया। श्री साकेत द्वारा कराए गए कार्यो का मूल्यांकन 1 लाख 8 हजार 561 रूपए आया है। उक्त सचिव ने एक लाख 63 हजार 439 रूपए अपने पास रखकर बैठ गया। जिला पंचायत के सीईओ ने प्रमदास साकेत तत्कालीन सचिव बघवारी वर्तमान ग्राम पंचायत पड़खुरी-2 को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है।