सीधीenewsmp👉 खादी ग्रामोद्योग के प्रबन्धक आर.डी.सिद्दीकी ने बताया कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना एवं मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना का क्रियान्वयन कलेक्टर अभय वर्मा के मार्ग निर्देन में किया जा रहा है। मध्यप्रदे खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा भी क्रियान्वयन किया जा रहा है। वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए प्राप्त लक्ष्यों के विरूद्ध एमपी ऑनलाईन के माध्यम से ऑनलाईन आवेदनपत्र विभाग द्वारा प्राप्त किए जा रहे हैं। जिले के ऐसे युवा जिनकी आयु 18 से 45 वर्ष है जिले के निवासी हैं उनकी शैक्षणिक योग्यता 5 वीं उत्तीर्ण हो मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत 50 हजार रूपए से 10 लाख रूपए तक की उद्योग एवं सेवा इकाई की स्थापना कर स्वरोजगार स्थापित कर सकते हैं। योजनान्तर्गत अधिकतम 2 लाख रूपए तक का अनुदान भी दिया जाएगा। बीपीएल परिवारों हेतु मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना संचालित की जा रही है। योजना के अंतर्गत बैंकों के माध्यम से 50 हजार रूपए तक की ऋण सुविधा उपलब्ध कराई जाती है तथा 15 हजार रूपए तक का अनुदान दिया जाता है। खादी ग्रामोंद्योग के प्रबन्धक ने बताया कि उपरोक्त दोनों योजनाओं के लिए ऑनलाईन आवेदन पत्र ही स्वीकार होंगे। ऑनलाईन आवेदन करने के लिए एवं विस्तृत जानकारी हेतु जिला पंचायत स्थित खादी ग्रामोद्योग कक्ष में सम्पर्क किया जा सकता है।