सीधीenewsmp👉 एकीकृत बाल विकास सेवा के जिला कार्यक्रम अधिकारी अवधे सिंह ने बताया कि बाल विकास परियोजनाओं में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,सहायिकाओं एवं मिनी कार्यकर्ताओं के रिक्त पदों की पूर्ति की जानी है। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि बाल विकास परियोजना क्रमांक-01 में आगनबाड़ी कार्यकर्ता का पद नगर पालिका वार्ड क्रमांक-5 में, सहायिका का पद कुकुडीझर वार्ड क्रमांक-17 में रिक्त है। बाल विकास परियोजना कुसमी में आगनबाड़ी कार्यकर्ता का पद चितरौली क्रमांक-1 में तथा सहायिका का पद देवरी क्रमांक-2 में रिक्त है। बाल विकास परियोजना रामपुर क्रमांक-2 में कार्यकर्ता का पद हर्दिहा पवाई में तथा सहायिका का पद कैमहई एवं नौसा में रिक्त है। बाल विकास परियोजना मझौली में कार्यकर्ता का पद ताला क्रमांक-2 में तथा सहायिका का पद नगर पंचायत मझौली 07, सहिजनहा क्र-2 में तथा देवरी क्र-01 में रिक्त है। बाल विकास परियोजना सीधी क्रमांक-2 में कार्यकर्ता का पद खाम्ह क्रमांक-03, उड़ैसा क्रमांक-1,छिरहट क्रमांक-2 तथा छुहिया क्रमांक-2 में रिक्त है। सहायिका का पद तिलवानी में रिक्त है। बाल विकास परियोजना क्रमांक-1 में सहायिका का पद मलगांव में तथा मिनी कार्यकर्ता का पद बड़ेसर,बैसहा टोला में रिक्त है। बाल विकास परियोजना सिहावल में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का पद पखड़ा,देवरी में रिक्त है। मिनी कार्यकर्ता का पद परवा में रिक्त है। सहायिका का पद जोकी,कौदौरा क्रमांक-1 एवं 02, बघोर क्रमांक-2 एवं 3 मझौली क्र-1, बमुरी क्रमांक-1,कुकरांव माझीटोला,बारी कोठार,रौदो टोला क्र-2, समरदह क्र-2 में रिक्त है। जिनकी पूर्ति की कार्यवाही की जा रही है। उक्त पदो ंके लिए आवेदन आमंत्रित हैं। आवेदिका संबंधित राजस्व ग्राम, नगरीय क्षेत्र में स्थायी निवासी हो। कार्यकर्ता पद हेतु शैक्षणिक योग्यता 12 वीं एवं सहायिका और मिनी कार्यकर्ता पद हेतु 5 वीं उत्तीर्ण होना आवयक है। आवेदिका को आवेदन-पत्र के प्रत्येक पृष्ठ पर तथा समस्त संलग्न अभिलेखों पर स्वयं के हस्ताक्षर कर दिनांक अंकित करना होगा। जॉच में यदि किसी भी स्तर पर कोई भी अभिलेख कूटरचित या फर्जी पाया जाता है तो उसकी तत्काल संबंधित के विरूद्ध एफआईआर की कार्यवाही की जाएगी। अधिक एवं विस्तृत जानकारी के लिए बाल विकास परियोजना कार्यालय में सम्पर्क किया जा सकता है।