👉उचाई में पहुच कर उचाई में बने रहना बहुत बडी बात है 👉विधायक ने प्रदेश की मेंरिट में आये छात्रों को 5-5 हजार रूपये एवं जिले की मेंरिट में आये छात्रों को दो-दो हजार रूपये सम्मान निधि की प्रदान सीधीenewsmp👉 सीधी विधानसभा क्षेत्र के विधायक केदारनाथ शुक्ल ने आज उत्कृष्ट विद्यालय सभागार में प्रदे की मेंरिट में आये छात्रों के सम्मान के लिये आयोजित कार्यक्रम में मुख्य आतिथ्य उद्बोधन में कहा कि सीधी जिले के 12 वी एवं 10 वी. कक्षा के 7 छात्रों ने मेंरिट में आकर न केवल अपना, अपने पालकों का और जिले, स्कूल तथा हमे गौरवान्वित किया है। छात्रों की उपलब्धि से पूरा जिला अभीभूत है। छात्रों को इस उपलब्धि का श्रेय उनकी लगन पूर्वक की गयी कडी मेहनत के साथ उनके िक्षकों व्दारा समर्पित भाव से करायी गयी तैयारी को भी जाता है। विधायक श्री शुक्ल ने 12 वीं कक्षा की प्रदे की मेंरिट में आने वाली छात्रा अनुष्का जौहरी, एवं शान्ती गुप्ता तथा नौवा स्थान प्राप्त करने वाली रवीना टाडिया को मोमेंन्टम तथा अनुष्का जौहरी को स्कूल की तरफ से 15 हजार रूपये का चेक एवं कक्षा 10वी की मेरिट में आये शुभम तिवारी,विष्णु जायसवाल, हरीचन्द्र कुवाहा एवं रामजी पाण्डेय को मोमेंन्टम एवं रामजी पाण्डेय को स्कूल की तरफ से 10 हजार रूपये का चेक प्रदान किया इसके साथ ही विधायक श्री शुक्ल ने प्रदे की मेंरिट में आने वाले 12 वी एवं 10 वी के 7 छात्रों को 5 -5 हजार रूपये एवं जिले की मेंरिट में आने वाले 12 छात्रों को 2-2 हजार रूपये की सम्मान निधि प्रदान करने की घोषणा की। इस अवसर पर उत्कृष्ट विद्यालय के पूर्व प्राचार्य आर.पी. तिवारी, प्राचार्य लक्ष्मीकांत शर्मा, एल.पी.तिवारी, बी.ई.ओ. नवल किोर दुबे, आर.पी.मिश्रा, स्कूलो के प्राचार्य, छात्रों के पालक सहित िक्षक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन ख्याता डी.के दुबेदी ने बडे आकर्षक ढग से किया। विधायक श्री शुक्ल ने कहा कि मेंरिट में आने वाले छात्रों को यदि आगे बढना है तो वे विनम्रता धारण करें अपने गुरू, बडे एवं माता-पिता का सम्मान करें और उसी लगन एवं कडी मेंहनत के साथ परिश्रम करे तभी वे आगे बढ सकते है। अपने जीवन का लक्ष्य बनाये कि उन्हे क्या बनना है और उसी लक्ष्य को प्राप्त करने में जुट जाये। उच्च स्तरीय नौकरी या दूसरे लक्ष्यों पर ही उनका ध्यान रहे तभी वे आगे बढ सकते है। पूर्व प्राचार्य आर.पी.तिवारी ने कहा कि उत्कृष्ट विद्यालय के छात्रों के साथ कड़ी मेंहनत िक्षकों का समर्पण और छात्रों की कड़ी मेंहनत का परिणाम रहा है। इस जिले से वर्ष 2008 में 9 बच्चे और वर्ष 2014 में 6 बच्चे प्रदे की मेंरिट में आ चुके हे। उन्होने कहा कि किसी भी स्कूल से प्रदे की मेंरिट में अपना स्थान बनाने पर उस छात्र के साथ उस स्कूल एवं पूरे जिले का नाम होता है और इस उपलब्धि के लिये पूरा जिला गौरवान्वित होता है। यह दूसरे छात्रों के लिये भी बेहतर उदाहरण है कि वे भी कडी मेंहनत और लगन के साथ अघ्यन कर उपलब्घि हासिल कर