सीधीenewsmp👉 कलेक्टर अभय वर्मा ने आज प्रदेश की मेंरिट में आये छात्र-छात्राओं का सम्मान किया। उन्होने मेंरिट में आने वाले छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुये कहा कि आपकी उपलब्धि से यह जिला और स्कूल गौरवान्वित है। यह उम्मीद है कि छात्र छात्रायें इसी प्रकार से पढाई कर के सर्वोच्च अंक हासिल करते रहेगे। उन्होने कहा कि वे आगे बढने के लिये अपना अंग्रेजी और मैथ विषय काफी मजबूत करें और भविष्य में वे क्या बनना चाहते है। एक लक्ष्य बनाकर चले । कलेक्टर वर्मा ने कहा कि प्रदे की मेंरिट में आने के लिये जितना श्रेय छात्रों व्दारा मनलगाकर अध्यन करने को जाता है उतना ही श्रेय के हकदार उनके िक्षक भी है जिन्होने पूरी मेहनत, लगन और समर्पित भावना के साथ छात्रों को परीक्षा की तैयारी करायी । कलेक्टर वर्मा ने 12 वीं कक्षा में प्रदे की मेंरिट में पहला स्थान प्राप्त करने वाली अनुष्का जौहरी, प्रदे की मेंरिट में 9 वे स्थान में आयी शासकीय माडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुसमी की रवीना टाडिया और प्रदे की मेंरिट में पहले स्थन में आयी हिनौती की शान्ती गुप्ता को हाथ घडी देकर सम्मानित किया । वहीं 10 वी की परीक्षा में प्रदे की मेंरिट में आये शुभम तिवारी, विष्णु जयसवाल हरीचन्द्र कुवाहा और रामजी पाण्डेय को हाथ घडी देकर सम्मानित किया ।