enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सांसद ने रेलवे अधिकारियों व जिला प्रशासन के साथ की रेलवे कार्यों की समीक्षा

सांसद ने रेलवे अधिकारियों व जिला प्रशासन के साथ की रेलवे कार्यों की समीक्षा

👉आवष्यक कार्यवाही पूर्ण कर टनल निर्माण कार्य प्रारंभ करने के दिये निर्देषТТ

सीधीenewsmp👉 सांसद रीती पाठक ने कलेक्ट्रेट सभागार में रेलवे कार्यों के प्रगति की समीक्षा की।
बैठक में कलेक्टर अभय वर्मा के साथ जिला प्रशासन के अधिकारी व रेलवे विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
सांसद रीती पाठक ने सबसे पहले टनल निर्माण की प्रगति की जानकारी लीं, जिसमें रेलवे अधिकारियों ने बताया कि वन विभाग से एन.ओ.सी. मिलना शेष है एन.ओ.सी. मिलते ही निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जायेगा। ज्ञात हो कि टनल निर्माण की निविदा कार्यवाही पूर्ण कराकर निर्माण ऐजेन्सी को वर्क आर्डर जारी कर दिया गया है। सांसद ने निर्देशित किया की वन विभाग और रेलवे अधिकारी आपसी समन्वय एवं सामन्जस्य बनाकर समस्त आवश्यक कार्यवाही पूर्ण करें, ताकि टनल का निर्माण जल्द से जल्द प्रारंभ हो। इसके अलावा सोन नदी पर बनने वाले रेलवे ब्रिज के लिये चल रही कार्यवाही की समीक्षा के दौरान बताया गया कि सोन घड़ियाल से एन.ओ.सी. लेने की प्रक्रिया पूर्ण की जा रही है। सोन घड़ियाल से एन.ओ.सी. मिलते ही सोन पुल बनाने की निविदा जारी कर दी जायेगी। चुरहट से नौढ़िया सीधी तक अधिग्रहीत भूमि के मुआवजा वितरण के संबंध में सांसद ने कलेक्टर से जानकारी ली, जिस पर सीधी कलेक्टर ने आश्वस्त किया की 30 मई 2017 तक सभी पात्र जमीन मालिकों को मुआवजा की राशि प्रदान कर दी जायेगी। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि जून माह से स्टेशन निर्माण का कार्य भी विभिन्न स्थानों पर प्रारंभ किया जायेगा।
बैठक के दौरान सीधी सांसद रीती पाठक ने समस्त अधिकारियों को निर्देषित किया की सभी अधिकारी पूरी सजगता से रेलवे कार्य में अपना योगदान दें। यह ललितपुर-सिंगरौली रेल परियोजना एक मिषन है और हमारे सीधी के विकास की आधार सिला है, जल्द से जल्द मुआवजा वितरण सुनिष्चित किया जाये ताकि रेलवे विभाग को सीधी मुख्यालय तक जमीन उपलब्ध हो सके, और रेलवे विभाग आगे की कार्यवाही प्रारंभ कर सके। प्रधानमंत्री व रेल मंत्री की मंशानुरूप तय समय पर यह रेल लाइन प्रारंभ करना हमारा लक्ष्य है, और हम सब इस लक्ष्य को लेकर दृढ़ संकल्पित है ताकि हमारी संसदीय क्षेत्र की जनता को रेलवे की सुविधा मिल सके, और वर्षो पुराना हमारे सीधी सिंगरौली वासियों का सपना साकार हो सके।

Share:

Leave a Comment

рд╕рдорд╛рди рд╕рдорд╛рдЪрд╛рд░