सीधीenewsmp:- कलेक्टर अभय वर्मा ने अप्रैल माह में आयोजित अन्न उत्सव के दौरान नोडल अधिकारी के रूप में डियूटी लगाने के बाद भी 13 अधिकारियों व्दारा उचित मूल्य की दुकान से गायब रहने पर असंचयी प्रभाव से दो वेतन वृद्धि रोकने के लिये कारण बताओं नोटिस जारी किया है। कलेक्टर वर्मा ने बताया कि धनहा के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी रजनी कुमार पाण्डेय 28 अप्रैल को अन्न उत्सव के दौरान उचित मूल्य की दुकान पचोखर से गायब पाये गये। पोडी के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी राजेन्द्र सिंह उचित मूल्य की दुकान सर्रा से गायब मिले। सरदा के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी दिनकर प्रसाद व्दिवेदी उचित मूल्य की दुकान हटवा बरहाटोला से अनुपस्थित मिले। खोरी के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी लालजी सिंह उचित मूल्य की दुकान मेंढौली में अनुपस्थित पायें गये। पहाडी के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी ए.के.तिवारी उचित मूल्य की दुकान बधोर से गायब पाये गये। महिला एवं बाल विकास की पर्यवेक्षक जहाआरा मंसूरी उचित मूल्य की दुकान कडियार से गायब पायी गयी। आबकारी के मुख्य आरक्षक हेमराज कोरी उचित मूल्य की दुकान राजगढ से अनुपस्थित पाये गये। मध्यप्रदे विद्युत केन्द्र के कनिष्ठ यंत्री धीरज शर्मा उचित मूल्य की दुकान रामनगर से अनुपस्थित पाये गये। जनपद पंचायत सीधी के उपयंत्री राघवेन्द्र व्दिवेदी उचित मूल्य की दुकान रामपुर से नदारत पाये गये। उपयंत्री प्रका सिंह उचित मूल्य की दुकान जोरौधा से अनुपस्थित पाये गये। महिला बाल विकास पोस्ता की पर्यवेक्षक सुषमा मिश्रा उचित मूल्य की दुकान हनुमानगढ-2 से नदारत पायी गयी। ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के उपयंत्री व्ही.एस. जायसवाल उचित मूल्य की दुकान मडवा से अनुपस्थित पाये गये। राजस्व निरीक्षक आोक कुमार चौबे उचित मूल्य की दुकान गुजरेड से गायब मिले। इन नोडल अधिकारियों के उचित मूल्य की दुकान न जाने और खाद्यान्न वितरण अपने सामने न कराने मनमानी एवं लापरवाही करने को कलेक्टर ने काफी गंभीरता से लेते हुयें समस्त अधिकारियों की असचयी प्रभाव से दो वेतन वृद्धि रोकने के लिये कारण बताओं नोटिस जारी किया है।