सीधीenewsmp जिले के एकीकृत बाल विकास सेवा के जिला कार्यक्रम अधिकारी अवधे सिंह ने बताया कि विकासखण्ड परियोजनाओं में आगनबाडी कार्यकर्ता,सहायिका और मिनी कार्यकर्ता के रिक्त पदों की पूर्ति विकासखण्ड स्तरीय चयन समिति व्दारा अनन्तिम सूची जारी की गयी। अनन्तिम सूची के विरूद्ध जिन केन्द्रों में दावा आपत्ति प्राप्त हुआ। उन केन्द्रों के लिये जिला स्तरीय निराकरण समिति व्दारा दावा आपत्तियों का निराकरण कर अनुमोदन पश्चात अन्तिम रूप से चयनित आवेदिकाओं की अन्तिम सूची जारी की जा रही है। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि रामपुर नैकिन क्रमांक एक के आगनबाडी केन्द्र डिठोरा में कार्यकर्ता के पद पर कुमारी सरिता शुक्ला, बधवार में रागिनी सिंह, पडखुरी 588 में किरण पाण्डे, घुघुटा में मिथले यादव, खरहना में पूर्णा त्रिपाठी, तितिरा शुक्लान में शीतला शुक्ला, कुडिया पवाई में रूचि शर्मा, झाला में ज्ञानवती उपाध्याय, झांझ में अरूणा पटेल, घटोखर में नीलम पटेल, कुडिया पवाई में सहायिका के पद पर गीता मिश्रा, खरहना में सहायिका के पद पर प्रीतू पाल, भुइयाडोल में सीमा तिवारी, मौहरिया में मिनी केन्द्र में सुप्रिया सिंह, बघवार में सहायिका भारती सिंह, तितिरा शुक्लान में ममता साकेत, झांझ में गुडिया साकेत, घुघटा में सुीला साकेत, डिठौरा में अनीता साकेत, सीधी क्रमांक 1 के आगनबाडी केन्द्र कमर्जी में कार्यकर्ता के पद पर कुमारी अन्जू सिंह, नौढिया में रमा सिंह, नगरपालिका वार्ड क्रमांक 4 में कुमारी नेहा विवकर्मा, पडरिया कला में प्रतिमा चतुर्वेदी का चयन किया गया है। सिहावल के आगनबाडी केन्द्र कोरौली खुर्द में देवान्गना पाण्डेय, खडवडा में मिथले बसोर और खडवडा में सहायिका के पद पर मिथले बसोर का चयन किया गया है।