enewsmp.com
Home सीधी दर्पण माशिम की मेरिट सूची जारी सीधी के 7 छात्रों ने मारी बाजी

माशिम की मेरिट सूची जारी सीधी के 7 छात्रों ने मारी बाजी

हरीश द्विवेदी enewsmp.com सीधी. मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा एक साथ जारी किए गए 10वीं 12वी के परीक्षा परिणामों की टॉप टेन सूची में सीधी जिले के 7 छात्रों ने बाजी मारी है। परीक्षा परिणाम आने के पहले ही टॉपरों की सूची जारी होने की जानकारी मिलने पर संबंधित छात्र-छात्राओं और उनके परिजनों में जहां खासा उत्साह देखा जा रहा है वही परीक्षा परिणाम घोषित होने के पहले टॉपरों की जानकारी लीक होने पर लोगों में उत्सुकता बढ़ गई है

प्रदेश की टॉप टेन सूची में सीधी के 7 छात्र-छात्रा हुए शुमार

सीधी जिले जैसे पिछड़े व आदिवासी बाहुल्य जैसे इलाकों से ऐसे रिजल्ट आना यह साफ जाहिर होता है की सीधी जिले में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, हायर सेकेंडरी स्कूल की परीक्षा में 3 छात्र छात्राओं ने प्रदेश की टॉप टेन सूची में शामिल होने का गौरव प्राप्त किया वही हाई स्कूल परीक्षा में 4 छात्रों ने प्रदेश की सूची में स्थान अर्जित कर जिले को गौरवान्वित किया है

एक आधिकारिक जानकारी के मुताबिक 12वीं के रिजल्ट में इस बार सीधी जिले की तीन छात्राओं ने टॉप टेन सूची में अपना स्थान हासिल किया है जिसमें अनुष्का जौहरी शासकीय उत्कृष्ट उत्तर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 1,
शांति गुप्ता कन्या विद्यालय हिनौती
एवं रवीना टंडन मॉडल स्कूल कुसमी ने प्रदेश में सीधी जिले का परचम लहराया है
वही दसवीं के रिजल्ट में
राम जी पांडे उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक एक सीधी
विष्णु जायसवाल सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मरडिया
शुभम तिवारी काशी विद्यालय अमिलिया व हरिश्चंद्र कुशवाहा प्रज्ञा चोरगड़ी ने प्रदेश की टॉप टेन सूची पर अपना स्थान बनाया है



Share:

Leave a Comment