enewsmp.com
Home सीधी दर्पण 3232 हजार 272 क्विंटल महुआ फूल की खरीदा,एक लाख 72 हजार 110 मानक बोरा तेन्दूपत्ता का सगंहण

3232 हजार 272 क्विंटल महुआ फूल की खरीदा,एक लाख 72 हजार 110 मानक बोरा तेन्दूपत्ता का सगंहण



सीधीenewsmp👉 लघु वनोपज संघ द्वारा अब तक 32 हजार 272 क्विंटल महुआ फूल की खरीदी कर सग्राहकों को 9 करोड़ 68 लाख 17 हजार 380 रूपए का भुगतान किया गया है। वहीं प्रदे में एक लाख 72 हजार 110 मानक बोरा तेंदूपत्ता की तुड़ाई की जा चुकी है। वनोपज संघ के अध्यक्ष महे कोरी ने बताया कि अधिकॉा जिलों में तेंदूपत्ता की तुड़ाई प्रारंभ हो चुकी है जो 31 मई तक चलेगी।
प्रदे में कुल 1 हजार 171 समितियॉ कार्य कर रही हैं। इनमें 16 हजार तेंदूपत्ता के फड़ लगे हुए हैं। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री चौहान को विगत 18 अप्रैल को महुआ फूल एवं महुआ गुल्ली संग्रहण का समर्थन मूल्य 14 रूपए है तो उसे उन्होंने बढ़ाकर 30 रूपए प्रति किलोग्राम कर दिया। इससे संग्राहक भारी संख्या में निर्धारित केन्द्रों में पहुॅचकर वनोपज का विक्रय कर रहे हैं। संघ के अध्यक्ष महे कोरी के अनुसार प्रदे में 60 जिला लघु वनोपज के माध्यम से 1 हजार 189 महुआ संग्रहण केन्द्र बनाए गए हैं। केन्द्रों पर महुआ फूल एवं गुल्ली की खरीदी निरंतर जारी है।
अध्यक्ष कोरी 9 मई को सीधी जिले के भ्रमण में हैं उन्होंने जिला वनोपज यूनियन अंतर्गत वनाधिकारियों के साथ गांधीग्राम,िकरा एवं परसिली में महुआ फूल एवं तेंदूपत्ता संग्रहण केन्द्रों का निरीक्षण कर वनोजन के संग्रहण की जानकारी ली। जिला वनोपज यूनियन के अंतर्गत अभी तक 174 केन्द्रों में 1 हजार 267 क्विंटल महुआ फूल तथा 868 मानक बोरा तेंदूपत्ता संग्रहित हो चुका है। श्री कोरी ने बताया कि इस वर्ष प्रदे में 22 लाख मानक बोरा तेंदूपत्ता संग्रहण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस वर्ष बम्पर तेंदूपत्ता उत्पादन होने तथा अग्रिम निविदा में रिकार्ड विक्रय मूल्य प्राप्त होने के कारण लगभग 33 लाख संग्राहकों को संग्रहण पारिश्रमिक एवं लाभां एवं आय प्राप्त होगी। हजार 272 क्विंटल महुआ फूल की खरीदा,एक लाख 72 हजार 110 मानक बोरा तेन्दूपत्ता का सगंहण

सीधीenewsmp👉 लघु वनोपज संघ द्वारा अब तक 32 हजार 272 क्विंटल महुआ फूल की खरीदी कर सग्राहकों को 9 करोड़ 68 लाख 17 हजार 380 रूपए का भुगतान किया गया है। वहीं प्रदे में एक लाख 72 हजार 110 मानक बोरा तेंदूपत्ता की तुड़ाई की जा चुकी है। वनोपज संघ के अध्यक्ष महे कोरी ने बताया कि अधिकॉा जिलों में तेंदूपत्ता की तुड़ाई प्रारंभ हो चुकी है जो 31 मई तक चलेगी।
प्रदे में कुल 1 हजार 171 समितियॉ कार्य कर रही हैं। इनमें 16 हजार तेंदूपत्ता के फड़ लगे हुए हैं। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री चौहान को विगत 18 अप्रैल को महुआ फूल एवं महुआ गुल्ली संग्रहण का समर्थन मूल्य 14 रूपए है तो उसे उन्होंने बढ़ाकर 30 रूपए प्रति किलोग्राम कर दिया। इससे संग्राहक भारी संख्या में निर्धारित केन्द्रों में पहुॅचकर वनोपज का विक्रय कर रहे हैं। संघ के अध्यक्ष महे कोरी के अनुसार प्रदे में 60 जिला लघु वनोपज के माध्यम से 1 हजार 189 महुआ संग्रहण केन्द्र बनाए गए हैं। केन्द्रों पर महुआ फूल एवं गुल्ली की खरीदी निरंतर जारी है।
अध्यक्ष कोरी 9 मई को सीधी जिले के भ्रमण में हैं उन्होंने जिला वनोपज यूनियन अंतर्गत वनाधिकारियों के साथ गांधीग्राम,िकरा एवं परसिली में महुआ फूल एवं तेंदूपत्ता संग्रहण केन्द्रों का निरीक्षण कर वनोजन के संग्रहण की जानकारी ली। जिला वनोपज यूनियन के अंतर्गत अभी तक 174 केन्द्रों में 1 हजार 267 क्विंटल महुआ फूल तथा 868 मानक बोरा तेंदूपत्ता संग्रहित हो चुका है। श्री कोरी ने बताया कि इस वर्ष प्रदे में 22 लाख मानक बोरा तेंदूपत्ता संग्रहण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस वर्ष बम्पर तेंदूपत्ता उत्पादन होने तथा अग्रिम निविदा में रिकार्ड विक्रय मूल्य प्राप्त होने के कारण लगभग 33 लाख संग्राहकों को संग्रहण पारिश्रमिक एवं लाभां एवं आय प्राप्त होगी।

Share:

Leave a Comment