enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों का तुरन्त निराकरण किया जाय✍कलेक्टर

सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों का तुरन्त निराकरण किया जाय✍कलेक्टर

सीधीenewsmp👉 कलेक्टर अभय वर्मा ने टीएल बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि समस्त जिलाधिकारी सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों का निराकरण प्राथमिकता के आधार पर करें। निराकरण करते समय वे किसी भी दा में फोर्स क्लोजर न करें अन्यथा राज्य शासन द्वारा उनके विरूद्ध कड़ी अनुासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर ने कहा कि वर्तमान में कुल 3 हजार 706 सीएम हेल्पलाईन के प्रकरण लम्बित हैं। इसमें एल-1 स्तर पर 935, एल-2 स्तर पर 261, एल-3 स्तर पर 254 एवं एल-4 स्तर पर 2256 प्रकरण लम्बित हैं। इन्हें उच्च प्राथमिकता के आधार पर निराकृत किया जाय।
बैठक में एसडीएम शैलेन्द्र सिंह,मनोज मालवीय,डिप्टी कलेक्टर अरविन्द झा,सुधीर बेक सहित जिलाधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर वर्मा ने कहा कि विभिन्न जिलाधिकारियों द्वारा अब तक 20 हजार 624 िकायतों का फोर्स क्लोजर किया गया है। इन्हें जिलाधिकारी री-ओपन कर गंभीरता पूर्वक पुनः निराकरण करें। उन्होंने एम.पी.समाधान की समीक्षा के दौरान बताया कि कुल 68 प्रकरण लम्बित हैं इसमें 17 प्रकरण एल-1 स्तर के एल-2 में 8, एल-3 में 8 तथा एल-4 में 35 प्रकरण लम्बित हैं। इनका शनिवार तक निराकरण कर दिया जाय। उन्होंने जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनपत्रों के निराकरण की समीक्षा के दौरान कहा कि कुल 6 हजार 42 प्रकरण लंबित हैं और जनपद स्तर में लगाए गए जन समस्या निवारण िविर में 50 हजार आवेदन प्राप्त हुए थे। इस प्रकार से कुल 56 हजार प्रकरण का निराकरण नहीं किया गया है। इसका तुरन्त निराकरण किया जाय। मानव अधिकार आयोग के 18 प्रकरण और लोकायुक्त के 2 हजार 232 प्रकरण लम्बित हैं। इनका प्राथमिकता के आधार पर निराकरण किया जाय।

Share:

Leave a Comment