enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी जिले की तस्वीर बदलेगा सम्राट चौक, 100 दुकानों का होगा निर्माण👉अभय

सीधी जिले की तस्वीर बदलेगा सम्राट चौक, 100 दुकानों का होगा निर्माण👉अभय

सीधी enewsmpकलेक्टर अभय वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हाउसिंग बोर्ड की बैठक में बताया गया कि सीधी जिले की पुरानी तस्वीर में बदलाव होगा। सम्राट चौक में स्थित 15 जीर्ण-ार्ण शासकीय आवासों एवं कार्यालयों को गिराकर उसके स्थान पर 4.72 एकड़ भूमि पर प्रथम चरण में 100 दुकानों का निर्माण किया जाएगा। इसके साथ ही नौढ़िया में स्थित शासकीय भूमि में एक करोड़ 87 लाख 20 हजार रूपए की लागत से 12 जी टाइप, 2 करोड़ 80 लाख 80 हजार रूपए की लागत से 24 एच टाइप और 3 करोड़ 74 लाख 40 हजार रूपए की लागत से 40 आई टाइप भवनों का निर्माण किया जाएगा। इसके साथ ही कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर में 14 करोड़ 62 लाख 50 हजार रूपए की लागत से आफिस काम्लेक्स का निर्माण किया जाएगा।

कलेक्टर अभय वर्मा ने कहा कि सम्राट चौक में उच्च स्तरीय 100 व्यावसायिक दुकानों का निर्माण होने पर जिले की तस्वीर बदलेगी और उपरोक्त दुकानों का निर्माण माल निर्माण की तकनीक से किया जाएगा। इससे विकसित जिले का चेहरा सामने आएगा। उन्होंने कहा कि दुकानों का निर्माण होने पर स्थानीय नागरिकों को सुविधाएं प्राप्त होंगी।
बैठक में पुलिस अधीक्षक आबिद खान, एसडीएम शैलेन्द्रसिंह,हाउसिंग बोर्ड के डिप्टी हाउसिंग कमिनर प्रवोध पराते, कार्यपालन यंत्री एल.आर.कुसरे एवं सहायक यंत्री एम.एल.द्विवेदी उपस्थित थे।

Share:

Leave a Comment