सीधी enewsmp.com जिले के कलेक्टर अभय वर्मा ने ललितपुर से सिंगरौली तक रेललाईन के निर्माण के लिए 01 अप्रैल को 44 ग्रामों की प्रारंभिक अधिसूचना जारी की है। उन्होंने बताया कि गोपद बनास तहसील के अंतर्गत गाड़ा लोलर सिंह में 7.113 हे.,गाड़ा बवनसिंह में 16.069 हे.,विसैधाटोला में 5.251 हे. पडैनियाखुर्द में 0.422 हे. कोतरकला में 5.855 हे. मुगवारी में 4.587 हे. खजुरी में 3.868 हे. कोटहा में 0.899 हे. कोठार में 10.135 हे. और उपनी में 3.832 हेक्टेयर का भूमि अर्जन करने की अधिसूचना जारी की है। कलेक्टर ने बताया कि चुरहट तहसील में ग्राम चंदैनिया में 2.830 हे. बघवार में 6.767 हे. गोड़हाटोला में 9.360 हे. मझिगवां में 1.498 हे. नैकिन में 18.204 हे. रघुनाथपुर में 15.954 हे. मझियार में 2.220 हे. और पड़खुरी पवाई में 4.048 हेक्टेयर भू-अर्जन किया जाएगा बहरी तहसील में मझरेटीखुर्द में 1.282 हे. मझरेटकला में 2.126 हे. कुचवाही में 4.441 हे. सजहाकला में 1.810 हे. सजहाखुर्द में 0.336 हे. मऊ में 2.677 हे. खैरा में 1.716 हे. बेलहा में 5.973 हे. खैरहा में 2.939 हे. करौंदी में 2.363 हे. कुवरी में 12.540 हे. कुायारी में 5.472 हे. भितरी में 4.895 हे. गजरही उन्मुक्त में 18.816 हे. गजरहा में 8.252 हे. बहेरा 685 में 4.513 हे. धुम्मा में 5.135 हे. मटिहनी में 10.254 हे. पैगमा आबाद में 0.456 हे. देवरी में 1.710 हे. चंदवाही में 15.910 हे. केवाही में 4.028 हे. बहेरा में 2.419 हे. पताई में 3.258 हे. बहरी में 18.963 हे. और कोठार में 0.770 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा।