कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने खाद विक्रय केंद्रों का किया निरीक्षण -------- जिले में खाद विक्रय पूरी तरह पारदर्शी एवं समयबद्ध तरीके से हो- कलेक्टर -------- कलेक्टर श्री स्वरोचिष सोमवंशी एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. रविन्द्र वर्मा ने आज जिले के अमहा एवं हड़बड़ो स्थित खाद विक्रय केंद्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने किसानों से संवाद कर खाद विक्रय की व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली तथा अधिकारियों को व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सोमवंशी ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जिले में खाद विक्रय पूरी तरह पारदर्शी एवं समयबद्ध तरीके से हो। किसानों को कतारों में अनावश्यक प्रतीक्षा न करना पड़े, इसके लिए आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की जाएँ। साथ ही खाद वितरण में किसी प्रकार की गड़बड़ी या कालाबाज़ारी न हो, इस पर भी सतत निगरानी रखने के निर्देश दिए गए। किसानों के लिए पेयजल, बैठने की व्यवस्था, बैरिकेडिंग कर क्रमबद्ध तरीके से खाद विक्रय करने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ. वर्मा ने कहा कि किसानों को सुरक्षा एवं सुविधा दोनों उपलब्ध कराना प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि वितरण केंद्रों पर शांति एवं सुव्यवस्था बनाए रखने हेतु पर्याप्त पुलिस बल की उपस्थिति सुनिश्चित करें। इस दौरान उपखंड अधिकारी गोपद बनास श्री राकेश शुक्ला, उप पुलिस अधीक्षक श्री अमन मिश्रा, उप संचालक कृषि डॉ. राजेश सिंह चौहान, तहसीलदार गोपद बनास श्री राकेश शुक्ला, नायब तहसीलदार सुश्री एकता शुक्ला, केंद्र प्रभारी श्री दीपक पाण्डेय सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।