enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सड़क सुरक्षा को लेकर सीधी पुलिस सख्त, एक शाम में 32 चालान

सड़क सुरक्षा को लेकर सीधी पुलिस सख्त, एक शाम में 32 चालान

सड़क सुरक्षा को लेकर सीधी पुलिस सख्त, एक शाम में 32 चालान

सीधी। रविवार शाम यातायात पुलिस ने सम्राट चौरााहे पर चेकिंग अभियान चलाकर बाइक और चारपहिया वाहनों की सघन जांच की। अभियान शाम 7 बजे से शुरू हुआ और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 32 वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई।

कार्रवाई के दौरान बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चालकों और बिना सीट बेल्ट चारपहिया वाहन चालकों के चालान काटे गए। सभी चालकों से कुल 28,600 रुपये का जुर्माना वसूला गया।

नियम तोड़ने वालों पर सख्ती

थाना प्रभारी यातायात अभिषेक उपाध्याय ने बताया कि शहर में नियमित रूप से ऐसे अभियान चलाए जा रहे हैं ताकि लोगों को यातायात नियमों के पालन के प्रति जागरूक किया जा सके। उन्होंने कहा कि नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

उन्होंने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं का प्रमुख कारण हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग न करना है। अभियान के दौरान कुछ वाहन चालकों को समझाइश देकर चेतावनी के साथ छोड़ा गया, लेकिन बार-बार नियम तोड़ने वालों पर जुर्माना लगाया गया।

शहरवासियों की मिली-जुली प्रतिक्रिया

इस कार्रवाई पर शहरवासियों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आईं। कुछ लोगों ने इसे सड़क सुरक्षा के लिए जरूरी कदम बताया, वहीं कुछ लोगों ने जुर्माने की राशि को अधिक बताते हुए नाराजगी भी जताई।

👉 इस अभियान से स्पष्ट है कि यातायात पुलिस सड़क सुरक्षा को लेकर सख्ती बरत रही है और नियम तोड़ने वालों पर आर्थिक दंड लगाकर उन्हें जिम्मेदारी का अहसास दिला रही है।

Share:

Leave a Comment