पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय चुरहट में 40 वां राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा का आयोजन संपन्न ---------- राष्ट्रीय दृष्टिविहीनता नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत भारत सरकार व मध्य प्रदेश शासन से जारी दिशा निर्देश अनुसार 6 सितंबर को डॉ डी के त्रिपाठी प्राचार्य पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय चुरहट जिला सीधी के मार्गदर्शन में 40 वां राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़े का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यालय के शिक्षक, स्टाफ व छात्र-छात्राओं में नेत्रदान के प्रति जागरूकता विकसित करना रहा है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री महेंद्र प्रसाद पांडे अध्यक्ष राष्ट्रीय दृष्टिविहीनता निवारण समिति -भारत सीधी, विशिष्ट अतिथि संजय कुमार बाजपेयी अध्यक्ष सीडीएस सीधी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्री सुबोध कुमार तिवारी प्रभारी प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय चुरहट द्वारा किया गया। नेत्रदान के आवश्यकता, महत्व एवं नेत्र बैंक के कार्य प्रणाली पर विस्तृत जानकारी डॉ ए के द्विवेदी जिला विस्तार एवं माध्यमिक अधिकारी सीधी के द्वारा दी गई। नेत्रदान घोषणा पत्र भराए जाने पर भी लोगों को प्रोत्साहित एवं उत्साहित किया गया। जवाहर नवोदय विद्यालय चुरहट के समस्त शिक्षक गण स्टाफ व छात्र-छात्राओं के द्वारा राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़े में विशेष उत्साह के साथ भाग लेकर नेत्र दान के विषय में जानकारी प्राप्त की गयी। श्री महेंद्र प्रसाद पांडे अध्यक्ष राष्ट्रीय दृष्टिविहीनता निवारण समिति- भारत, संजय कुमार बाजपेयी अध्यक्ष सी डी एस सीधी, श्री सुबोध कुमार तिवारी प्रभारी प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय चुरहट के द्वारा नेत्रदान के प्रति अपना सारगर्वित उद्बोधन प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु डॉ ए के द्विवेदी जिला विस्तार एवं मध्यम अधिकारी सीधी द्वारा पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय चुरहट के प्राचार्य डॉ डी के त्रिपाठी, प्रभारी प्राचार्य सुबोध कुमार तिवारी, समस्त शिक्षक गण, सहयोगी स्टाफ एवं सभी छात्र-छात्राओं के सहयोग एवं उत्साह के प्रति गहरा हार्दिक आभार व्यक्त किया गया है।