कुशमी ( ईन्यूज एमपी )सीधी जिले के कुसमी मे बैगा विकास संगठन राष्ट्रीय दलित एवं आदिवासी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय भारती ,जिला अध्यक्ष गौरीशंकर बैगा एवं ब्लॉक अध्यक्ष प्रेमलाल बैगा के नेतृत्व पर सैकडो बैगा जनजाति आदिवासी समुदाय के लोगों ने प्रदेश सरकार के द्वारा गरीब पिछडी जनजाति के लोगो को ध्यान न दिए जाने एवं उनके साथ हो रहे अत्याचार के विषय को लेकर मंगलवार को जनपद मुख्यालय कुसमी में समाज के लोगों ने रैली निकालकरू एसडीएम कार्यालय पहुंच गये एवन मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौपा है जिसमे क्षेत्रीय मुद्दे भी ज्ञापन मे शामिल है। वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि कुसमी क्षेत्र में आदिवासी समुदाय में कई ऐसे युवा है जो उच्च स्तर की डिग्री रखे हुए हैं लेकिन उन्हें रोजगार मुहैया नहीं कराया जा रहा है बल्कि कुसमी क्षेत्र में विस्थापन बिना उनके सहमति के कर दे रहे हैं कम पढ़े लिखे लोगों से विस्थापन के लेटर में पैसों की लालच देकर हस्ताक्षर करा लिया जा रहा है। लेकिन इसके बाद वह किस तरह से जीवन यापन कर रहे हैं इस पर शासन प्रशासन तनिक भी गंभीर नहीं है कम पैसे देकर विस्थापन कर देना और उनको जमीन के बदले अन्य जगह पर मुहैया न करने के एक भी मामले अभी तक नही किये गये जबकि देखा जा रहा कि जबरन सभी को पैसे उनके खाते मे दे दिया गया और विचौलिये पैसे निकालकर कमीशन खा गये आज भी परिवार जंगलो मे पेड के नीचे जीवन बिता रहे है जिस पर प्रसाशन गंभीर नही है। विस्थापन सहित 8सूत्रीय मुद्दों को लेकर एसडीएम कुसमी को विज्ञापन जनजाति के लोगों ने सौपा है। वही मामले पर एसडीएम कुसमी प्रिया पाठक ने सभा के लोगों को क्षेत्रीय मुद्दों पर अयिशीध्र कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है ।ज्ञापन लेने के दौरान एसडीएम प्रिया पाठक के साथ तहसीलदार एकता शुक्ला नायब तहसीलदार नारायण सिंह मौजूद रहे ।