सीधी ( ईन्यूज एमपी)अधीक्षक अभियंता (संचा-संधा) म.प्र.पू.क्षे.वि.वि.कं. लिमि. ने जानकारी देकर बताया है कि 132/33 के. व्ही. उपकेन्द्र मड़वास में 50 एम.व्ही.ए. टीएएल एक्समेर द्वारा 33 के.व्ही. फीडर कमचड़, कुसमी, मड़वास से संबंधित समस्त ग्रामों की दिनांक 26.02.2025 दिन बुधवार को दोपहर 12 बजे से 02 बजे तक विद्युत बंद रहेगी। इसी प्रकार पावरग्रिड द्वारा भारतीय रेलवे के निर्माणाधीन रीवा सीधी रेल ट्रैक कार्य में वाधित 400 के.व्ही.डी.सी. रीवा जबलपुर पारेषण लाइन का तार खीचने के लिए 33 के.व्ही. रामपुर नैकिन विद्युत वितरण केन्द्र अन्तर्गत 33/11 के.व्ही. फीडर के शडाउन 33 के.व्ही अगडाल रामपुर नैकिन तथा 11 के.व्ही. रामपुर (ग्रामीण) में दिनांक 28.02.2025, 01.03.2025 एवं 02.03.2025 को समय दोपहर 12ः30 से 05 बजे तक विद्युत बंद रहेगी। कार्य की अधिकता के आधार पर समय को बढ़ाया या घटाया जा सकता है।