enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश ड्राई डे के दिन हो रही थी शराब की बिक्री, आबकारी ने कि कार्यवाही.......

ड्राई डे के दिन हो रही थी शराब की बिक्री, आबकारी ने कि कार्यवाही.......

रीवा (ईन्यूज एमपी)-रीवा जिले में स्वतंत्रता दिवस के दिन देहात क्षेत्रों में जमकर शराब की बिक्री की गई। आबकारी विभाग ने टीम बनाकर चार तस्करों को धर दबोचा है। 4 प्रकरणों में 15 लीटर अवैध मदिरा जब्त की गई है। उक्त कार्रवाई में मनोज कुमार बेलवंशी आबकारी उपनिरीक्षक, आरक्षक महेन्द्र प्रताप सिंह गहरवार, आरक्षक संगीता द्विवेदी और नगर सैनिक राजेन्द्र मिश्रा उपस्थित रहे।


आबकारी उपनिरीक्षक मनोज कुमार बेलवंशी ने बताया कि मंगलवार को रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल के निर्देश में तोबड़तोड़ कार्रवाई की गई है। एक दिन पहले ही रीवा सहायक आबकारी आयुक्त अनिल जैन के मार्गदर्शन में टीम गठित हो गई थी। 15 अगस्त को शुष्क दिवस के दिन रीवा वृत्त- ब में गस्त बढ़ाने के आदेश थे। सभी टीमों ने मुखबिर बढ़ाए। संबंधित जगहों पर सर्चिंग की।

दबिश की शुरुआत महसांव में रजनीश कोल के मकान से की गई। वहां 23 पाव देशी प्लेन, अनिल कोल के मकान से 26 पाव देशी प्लेन, रामसिया कोल के मकान से 20 पाव देशी प्लेन और भीटी में जितेन्द्र चौरसिया के मकान से 15 पाव देशी प्लेन मिली है। चारों ही मामलों में आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) क के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

Share:

Leave a Comment