भोपाल (ईन्यूज एमपी)-दो रिटायर्ड IAS अफसर, एक रिटायर्ड जज, एक पूर्व SDOP और कांग्रेस पार्टी के 2 पूर्व MLA प्रत्याशी समेत कांग्रेस और जयस के 1200 से ज्यादा कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हो गए। भोपाल स्थित बीजेपी कार्यालय में प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस दौरान शिवराज सिंह ने कहा कि आप सब भाजपा के परिवार में सदस्य बने हैं। भाजपा एक परिवार है। उन्होंने आगे कहा, मध्य प्रदेश को आगे ले जाना है, बेटा बेटियों के भविष्य को अगर आगे ले जाना है तो बीजेपी के अलावा कोई विकल्प नहीं है। बीजेपी की सदस्यता लेने के बाद आप लोग चुप मत हो जाना। जो सही बात है उसे गांव-गांव तक लेकर जाना है। घर-घर का दरवाजा खटखटा कर जनता को समझाना है। पूर्व IAS रविंद्र मिश्रा और वेद प्रकाश शर्मा के भी बीजेपी में शामिल होने की खबर थी, लेकिन वे नहीं पहुंचे। इस पर वीडी शर्मा ने कहा कि वे भी जल्द ही पार्टी की सदस्यता लेंगे। रिटायर्ड IAS कवीन्द्र कियावत और रघुवीर श्रीवास्तव और खंडवा के पंधाना से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ चुकीं छाया मोरे, जबलपुर के सीहोरा से कांग्रेस प्रत्याशी रहे खिलाड़ी सिंह आर्मो और आकांक्षा बघेल ने बीजेपी की सदस्यता ली। वीडी शर्मा ने कहा कि प्रशासनिक क्षेत्र में काम करने वाले सेवानिवृत्त अधिकारियों के अनुभवों का लाभ पार्टी को मिलेगा। यहां केवल राजनीति नहीं होती है। हम सब मिलकर परिवार भाव से काम करते हैं। सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने देश में सबसे ज्यादा समय तक राज किया। लेकिन आदिवासी और जनता के लिए कुछ नहीं किया। कांग्रेस ने गरीबों को गरीब रखने का पाप किया। कांग्रेस केवल भ्रम, झूठ, अफवाहें फैलाती है, हमें जनता को उसकी असलियत बताना है। शिवराज सिंह ने कहा, बीजेपी की सरकार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 हजार रुपए किसानों को दे रहे हैं। अब मध्य प्रदेश की सरकार भी 6 हजार रुपए दे रही है। पहले कभी कांग्रेस की सरकार ने दिए क्या? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्र से लगातार एक के बाद एक योजना शुरू कर रहे हैं। पूर्व न्यायाधीश, पूर्व SDOP भी बीजेपी में शामिल भाजपा कार्यालय में बीजेपी की सदस्यता लेने वालों में मंडला क्षेत्र में पदस्थ रहे रिटायर्ड न्यायाधीश प्रकाश उइके, धार जिले के सरदारपुर के रहने वाले पूर्व एसडीओपी राम सिंह मेडा, भगवानपुरा के शिशु रोग विशेषज्ञ और सिकल सेल एनीमिया को लेकर आदिवासी समाज के बीच में काम कर रहे डॉक्टर हितेश मुजाल्दे ने भी बीजेपी की सदस्यता ली है।