enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग पर सख्त दिखे कलेक्टर, 2 कर्मचारी हुए निलंबित, एक की सेवा समाप्त.....

स्वास्थ्य विभाग पर सख्त दिखे कलेक्टर, 2 कर्मचारी हुए निलंबित, एक की सेवा समाप्त.....

उमरिया(ईन्यूज एमपी)-जिले के मुखिया और कलेक्टर बुध्देश कुमार वैद्य ने स्वास्थ्य विभाग में बड़ी कार्रवाई करते हुए दो कर्मचारियों को निलंबित किया है और एक कर्मचारी की सेवा समाप्ति करने के साथ-साथ एक कर्मचारी को बहाल भी किया है। वहीं कलेक्टर की कार्रवाई के बाद पूरे जिले में और सभी विभागों में हलचल मची हुई है।

स्वास्थ्य विभाग में लंबे समय के बाद एक बड़ी कार्रवाई देखी गई है। बताया गया कि कर्मचारियों ने अमरपुर अस्पताल में टीबी जांच के लिए टू नाट मशीन की बेचने की योजना बनाई थी। साथ ही मशीन को अस्पताल से भी ले जाया गया था। अस्पताल से संदिग्ध परिस्थितियों में मशीन गायब होने के बाद अमरपुर चौकी में मार्च महीने में प्रकरण भी दर्ज करवाया गया था। वहीं पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया था।

कलेक्टर बुध्देश कुमार वैद्य ने अमरपुर अस्पताल में पदस्थ लैब टेक्नीशियन भजन लाल पिता धानी राम सिंह की सेवा समाप्त कर दी है और भृत्य नागेंद्र सिंह को निलंबित कर दिया है। अमरपुर अस्पताल में पदस्थ सेक्टर सुपरवाइजर रामलखन यादव जो करीब 6 माह से निलंबित थे।

बहाल कर धमोखर स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ किया गया है और सीएमएचओ कार्यालय में पदस्थ सहायक ग्रेड 3 राममित्र बैगा जो पिछले 8 माह से अनुपस्थित है। कलेक्टर ने राम मित्र बैगा को निलंबित किया है। सहायक ग्रेड 3 राममित्र बैगा दिसंबर माह के शुरुआती समय से ही बिना बिना सूचना के अनुपस्थित है।

Share:

Leave a Comment