सीधी (ईन्यूज एमपी)-कलेक्टर साकेत मालवीय की अध्यक्षता में जिला रोगी कल्याण समिति की बैठक का आयोजन किया गया। कलेक्टर ने कहा कि जिले के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना प्राथमिकता है। इसके लिए जिला रोगी कल्याण समिति का सशक्त होना आवश्यक है। कलेक्टर ने कहा कि जिला रोगी कल्याण समिति को सशक्त करने की दिशा में पहल की जाए तथा इससे अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने के प्रयास हों। कलेक्टर ने कहा कि जिला रोगी कल्याण समिति के आय-व्यय का लेखा जोखा पूरी पारदर्शिता के साथ रखा जाए। प्रत्येक माह की आय तथा व्यय की जानकारी लोगों को सहजता से मिले। कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय में सशुल्क तथा निःशुल्क मिलने वाली सेवाओं की जानकारी संबंधित कक्षों के सामने प्रदर्शित करने के निर्देश दिए हैं जिससे मरीजों के परिजनों में भटकाव की स्थिति नहीं बने। कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय में प्रदाय की जा रही सेवाओं के संबंध में एसओपी जारी करने के निर्देश दिए हैं जिससे जिला चिकित्सालय के दैनिक कार्यों में पारदर्शिता तथा निष्पक्षता रहेगी। कलेक्टर ने एम्बुलेंस तथा शव वाहनों के उपयोग के संबंध में विस्तृत निर्देश जारी करने को कहा है। कलेक्टर ने कहा कि लोगों को सहजता के साथ स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। लोगों को जिला चिकित्सालय में एक स्वच्छ परिवेश मिले तथा उनका बेहतर उपचार हो। कलेक्टर ने चिकित्सकों तथा पैरामेडिकल स्टाॅफ की समय से उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। बैठक में समाजसेवी गुरूदत्तशरण शुक्ल, भोला गुप्ता, कमल कामदार, सिविल सर्जन डाॅ देवेन्द्र सिंह चैहान सहित समिति के सदस्य एवं संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।