सीधी । विश्व का गैर राजनैतिक बिप्रों का संगठन अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद सीधी के कार्यकारिणी की परिचात्मक प्रथम बैठक रविवार को सीधी में परिषद के संरक्षक द्वय पंडित एसपी शुक्ला पंडित जेएन पाण्डेय के मुख्य अतिथि व पंडित सचीन्द्र मिश्र अध्यक्ष की अध्यक्षता में आयोजित की गई । जिसमें नवगठित कार्यकारिणी की परिचयात्मक बैठक में उपस्थित विप्र जनों का परिचय व संगठनात्मक सुझाव दिए गए जिसमें ब्राह्मणों के सहयोग के लिए धन संग्रह, सीधी में भगवान परशुराम की प्रतिमा स्थापित कराने , बेरोजगार ब्राह्मणों को व्यापार व उद्योग के लिए आवश्यक मदद करने , ब्राह्मण कन्याओं के विवाह हेतु संहयोग करने ब्राह्मण बालकों की शिक्षा के लिए संस्कृत विद्यालय हेतु प्रयास अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद सीधी द्वारा लघु एवं दीर्घकालीन कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने सहित ब्राह्मणों के कल्याणा सुझाव पर विचार विमर्श किया गया । बतादें कि स्वागत भाषण उपरांत अखिल भारतीय ब्राम्हण एकता के प्रदेश अध्यक्ष सी.बी. त्रिपाठी द्वारा पदाधिकारियों से वर्चुअल संवाद स्थापित किये गये , और बिप्रों के कल्याण सम्बंधित तथ्यों पर आगामी रणनीति तंय करने की बात कही गई । 51 सदस्यीय कार्यकारणी की प्रथम बैठक प्रसंसनीय रही है , बैठक में प्रमुख रूप से परिषद के मार्गदर्शक पंडित शंभू प्रसाद त्रिपाठी, पंडित आरपी द्विवेदी , पंडित राम सुशील तिवारी , पंडित रमेश प्रसाद तिवारी, पंडित यज्ञ शरण मिश्र , पंडित सुखेंद्र प्रसाद द्विवेदी , पंडित मंगला प्रसाद द्विवेदी , परिषद के उपाध्यक्ष पंडित विनोदधर द्विवेदी , महासचिव पंडित डॉ राकेश तिवारी , कोषाध्यक्ष पंडित बाला प्रसाद तिवारी, सह मीडिया प्रभारी प्रवेन्द्र द्विवेदी , सचिव पंडित गिरिजेश तिवारी, पंडित अरुणोदय द्विवेदी , पंडित प्रियांशु शुक्ला , पंडित आशुतोष मिश्रा, पंडित के .के. तिवारी पंडित मनोरथ अग्निहोत्री, पंडित उमा प्रसाद शर्मा , पंडित पदमधर मिश्र , पंडित ज्ञानेंद्र तिवारी , पंडित महेंद्र मणि तिवारी , पंडित व्यास मुनि द्विवेदी , पंडित पवन मिश्रा , पंडित सुखराम द्विवेदी ,पंडित प्रवीण द्विवेदी , पंडित सुरेंद्र शास्त्री , पंडित राम शिरोमणि पांडे , पंडित रमेश द्विवेदी सहित अन्य विप्रगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन परिषद के सचिव पंडित भीमसेन त्रिपाठी द्वारा किया गया जबकि आभार ज्ञापन परिषद के महासचिव पंडित रामनरेश मिश्र एडवोकेट द्वारा किया गया ।