enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी में पंचायतों के आम/उप निर्वाचन के लिए नाम निर्देशन भरने की प्रक्रिया शुरू.…...

सीधी में पंचायतों के आम/उप निर्वाचन के लिए नाम निर्देशन भरने की प्रक्रिया शुरू.…...

सीधी (ईन्यूज एमपी)- सीधी जिले के पंचायतों के आम/उप निर्वाचन 2022 (उत्तरार्द्ध) की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। सीधी जिले की 57 ग्राम पंचायतों के आम निर्वाचन के लिए मतदान 05 जनवरी 2023 को होगा। निर्वाचन की अधिसूचना कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा 15 दिसंबर को जारी की गई जिसे निर्धारित स्थलों पर प्रकाशित किया गया है। इसके साथ ही नामांकन पत्र दाखिल करने का कार्य शुरू हो गया है।
                 
इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी साकेत मालवीय ने बताया कि पंचायतों के आम/उप निर्वाचन 2022 (उत्तरार्द्ध) के लिए नामांकन पत्र 22 दिसंबर 2022 को दोपहर 3 बजे तक दाखिल किए जा सकते हैं। नामांकन पत्र प्राप्त करने के लिए रिटर्निंग ऑफीसर तथा सहायक रिटर्निंग ऑफीसर तैनात कर दिए गए हैं। नामांकन पत्रों की जांच 23 दिसंबर को प्रातरू 10.30 बजे से की जाएगी। उम्मीदवार 26 दिसंबर को दोपहर 3 बजे तक अपना नामांकन पत्र वापस ले सकते हैं। नाम वापस लेने की समय सीमा समाप्त होने के बाद उम्मीदवारों की सूची तैयार कर उन्हें चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। आवश्यक होने पर मतदान 05 जनवरी 2023 को होगा। मतदान प्रातरू 7 बजे से दोपहर 03 बजे तक होगा। मतदान केंद्र पर की जाने वाली मतगणना (केवल पंच पद के लिए) 05 जनवरी को मतदान समाप्ति के तुरंत पश्चात तथा सरपंच पद की विकासखंड मुख्यालय पर ईव्हीएम से की जाने वाली मतों की गणना 09 जनवरी 2023 को निर्धारित मतगणना स्थलों में प्रातरू 8 बजे से की जाएगी। सरपंच पद के लिए मतों का सारणीकरण तथा निर्वाचन परिणाम की घोषणा 09 जनवरी 2023 को प्रातः 10रू30 बजे से तथा पंच पद की मतगणना का सारणीकरण एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा 11 जनवरी 2023 को प्रातः 10.30 बजे से की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि पंचायतों के आम/उप निर्वाचन 2022 (उत्तरार्द्ध) के लिए जनपद पंचायत सीधी अंतर्गत ग्राम पंचायतों में 28 सरपंच एवं 457 पंच पद के आम निर्वाचन तथा 6 पंच पद के उप निर्वाचन सम्पन्न होंगे। इसी प्रकार जनपद पंचायत सिहावल अंतर्गत 08 सरपंच एवं 143 पंच पद के आम निर्वाचन तथा 05 पंच पद के उप निर्वाचन, जनपद पंचायत रामपुर नैकिन अंतर्गत 21 सरपंच एवं 377 पंच पद के आम निर्वाचन, जनपद पंचायत मझौली अंतर्गत 01 पंच पद के उप निर्वाचन तथा जनपद पंचायत कुसमी अंतर्गत 1 सरपंच एवं 2 पंच पद के उप निर्वाचन सम्पन्न होंगें।

Share:

Leave a Comment