सीधी (ईन्यूज एमपी)-कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) साकेत मालवीय द्वारा आदेश जारी कर आम/उप निर्वाचन (उत्तरार्द्ध) 2022 की तैयारी एवं निर्वाचन कार्य संपन्न कराये जाने के लिए नोडल अधिकारी एवं सहयोगी कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है। जारी आदेशानुसार मतदान दलों का गठन, प्रशिक्षण, नियुक्ति, सेक्टर अधिकारी की नियुक्ति, अवकाश से संबंधित आवेदनपत्रों का निराकरण एवं अन्य संबंधित समस्त कार्य के लिए अपर कलेक्टर बी.के. पाण्डेय नोडल अधिकारी एवं दशरथ प्रजापति डी.आई. ओ. एनआईसी सहायक नोडल अधिकारी होंगें। इसी प्रकार मतपत्रों का मुद्रण, प्रूफ रीडिंग, मतपत्रों का मिलान, मतपत्रों का रख रखाव, रिटर्निंग आफिसरों को प्रदाय एवं मतपत्रों से संबंधित समस्त कार्य के सुरेन्द्र सिंह सोलंकी जिला कोषालय अधिकारी नोडल अधिकारी एवं धीरेन्द्र कुमार शुक्ला क्षेत्रीय लेखाधिकारी म.प्र.वू.वि.वि.कं. सीधी सहायक नोडल अधिकारी, निर्वाचन कार्य से संबंधित समस्त विषयों पर प्रशिक्षण कार्यक्रम निर्धारित कर प्रशिक्षण कार्य सम्पन्न कराये जाने से संबंधित सम्पूर्ण कार्य डाॅ.के.बी. सिंह एवं डाॅ. ए.के. त्रिपाठी प्राध्यापक संजय गांधी महाविद्यालय नोडल अधिकारी तथा ए.पी. पाण्डेय सहायक परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र सीधी सहायक नोडल अधिकारी, रूट चार्ट तैयार करना, वाहनों का आकलन, अधिग्रहण, पी.ओ.एल. की व्यवस्था एवं वाहन अधिग्रहण संबंधी सम्पूर्ण कार्य हेतु नीलेश कुमार शर्मा अनुविभागीय अधिकारी गोपद बनास नोडल अधिकारी एवं क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सीधी सहायक नोडल अधिकारी, जनपद पंचायतवार, निर्वाचन सामग्रियों प्रपत्रों का आकलन कर प्रदान करना, निर्वाचन उपरान्त रिटर्निंग आफिसर से समग्री वापस प्राप्त करना तथा सामग्री संबंधित अन्य कार्य हेतु राकेश सिंह समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र सीधी नोडल अधिकारी, स्ट्रांग रूम मतगणना स्थल तैयार करना एवं सामग्री वितरण, वापसी तथा मतगणना स्थल में आवश्यक बैरिकेटिंग आदि की व्यवस्था करने हेतु कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग सीधी नोडल अधिकारी, जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर आयोजित प्रशिक्षण स्थलों में बैठक व्यवस्था, लाउड स्पीकर, प्रोजेक्टर की व्यवस्था तथा जलपान आदि की व्यवस्था हेतु समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं समस्त मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगरपालिका जिला सीधी, राज्य निर्वाचन आयोग शासन एवं जिला स्तर से प्राप्त शिकायतों का निराकरण कराया जाना एवं आयोग द्वारा निर्धारित पोर्टल में अद्यतन करने हेतु अवधेश सिंह सहायक संचालक महिला बाल विकास, रिटर्निंग आफिसरों को नगरीय निकायों में बैरिकेटिंग कार्य हेतु आवश्यक बांस बल्ली आदि उपलब्ध कराना हेतु वनमण्डलाधिकारी वनमण्डल सीधी, पंचायत आम निर्वाचन 2022 हेतु कम्युनिकेशन प्लान तैयार कराना, पंचायत आम निर्वाचन 2022 हेतु राज्य निर्वाचन विभिन्न विषयों को लेकर बनाये गये पोर्टल पर आवश्यक प्रविष्टि समयावधि में कराया जाना हेतु मनीष सिंह प्रबंधक ई गर्वनेंस सीधी, जिला स्तर पर कन्ट्रोल रूम का संचालन के.एस. शुक्ला प्रभारी कार्यपालन अधिकारी जिला अन्त्याव्यवसायी सीधी, ई.व्ही.एम. एवं मतदान केंद्रों का आनलाईन प्रविष्टि करना, ईव्हीएम का रेण्डमाईजेशन एवं रिटर्निंग आफिसरों को प्रदाय करना, ईव्हीएम के कमिश्निंग हेतु समुचित व्यवस्था करना, निर्वाचन पश्चात ईव्हीएम को प्राप्त कर स्ट्रांग रूम में रखा जाना एवं ई.व्ही.एम. संबंधी अन्य समस्त कार्य हेतु श्रेयस गोखले डिप्टी कलेक्टर जिला सीधी एवं कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकीय सेवा सीधी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। कलेक्टर ने निर्देशित किया है कि नोडल अधिकारियों के साथ संलग्न किये गये अधिकारी/कर्मचारी तत्काल अपनी उपस्थिति नोडल अधिकारी को देवें तथा नोडल अधिकारी के निर्देशानुसार निर्वाचन कार्य समयावधि में सम्पन्न कराना सुनिश्चित करेंगें।