रीवा (ईन्यूज एमपी)- लोकायुक्त पुलिस रीवा द्वारा आज एक बड़ी कार्यवाही करते हुए मेडिकल कॉलेज रीवा के लिपिक को 15 हजार रुपए कि रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी भूपेंद्र सिंह जोकि श्यामा शाह चिकित्सा महाविद्यालय रीवा में बतौर सहायक ग्रेड 3 के पद पर पदस्थ है के द्वारा चुरहट थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक अनिल कुमार सोनी से मेडिकल क्लेम पास करने के बदले ₹15000 की रिश्वत मांगी गई थी। आवेदक के बताए अनुसार 430434 रुपए का मेडिकल क्लेम पास करने के बदले लिपिक द्वारा लगातार पैसों की मांग की जा रही थी जिसकी शिकायत उसके द्वारा लोकायुक्त पुलिस रीवा में की गई थी और आज 12 सदस्य टीम द्वारा आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। उक्त कार्यवाही में उप पुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह परिहार ट्रेपकर्ता अधिकारी रहे जबकि दल में उप पुलिस अधीक्षक राजेश पाठक निरीक्षक जिया उल हक उपनिरीक्षक रितिका शुक्ला आकांक्षा पांडे वह प्रधान आरक्षक पवन पांडे, आरक्षक सुभाष पांडे प्रेम सिंह शैलेंद्र मिश्रा शाहिद खान धर्मेंद्र जायसवाल, आशीष त्रिपाठी एवं अन्य शामिल रहे।