रीवा (ईन्यूज एमपी)-अवधेश प्रताप विश्वविद्यालय रीवा का 10वां दीक्षांत समारोह पंडित शंभूनाथ शुक्ला सभागार में सोमवार को आयोजित किया गया है। मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करने आए मध्यप्रदेश के राज्यपाल एवं कुलाधिपति मंगू भाई पटेल के हाथों डिग्री पाकर छात्रों के चेहरे खुशी से खिल खिला उठे। कुलाधिपति ने दीक्षांत समारोह में 149 सफल विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की। वहीं 70 विद्यार्थियों को उत्कृष्ट सफलताओं के लिए गोल्ड मेडल दिया। साथ ही दो विभूतियों को मानद उपाधि मिली। इसमें जल सेना के वाइस एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी और सोशल वर्कर अनुराधा शर्मा झांसी का नाम शामिल है। सीधी के संजय द्विवेदी को कम्प्यूटर साइंस में पीएचडी कि उपाधि प्राप्त हुई है। संजय द्विवेदी को पूरी यूनिवर्सिटी में एकमात्र कम्प्यूटर साइंस में पीएचडी कि उपाधि प्राप्त हुई है। इस दौरान राज्यपाल ने विश्वविद्यालय की वार्षिक पत्रिका का विमोचन किया। समारोह में कुलाधिपति के साथ उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. परमात्मानंद सरस्वती अध्यक्ष शिवानंदन आश्रम राजकोट मौजूद रहे।