सीधी (ईन्यूज एमपी)-कलेक्टर साकेत मालवीय, पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार श्रीवास्तव तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजुलता पटले के द्वारा खेलो इंडिया वुमेंस वुशू लीग वेस्ट जोंन ठाकुर विश्वनाथ सहदेव इंडोर स्टेडियम मेगा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स होटवार रांची झारखंड में 17 से 20 नवम्बर 2022 तक आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता मे मध्य प्रदेश से 100 सदस्यीय टीम ने भाग लिया जिसमें सीधी से 6 बालिकाओं ने भाग लिया। सीधी की बेटी अनीशा यादव ने 48 ाह में शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्रांज मैडल जीता। इसके साथ ही वैष्णावी त्रिपाठी, ज्योती शर्मा , रीना सिंह , दिव्या चतुर्वेदी, आलसीला केवट द्वारा भी सहभागिता रही। इन्होने बेहतरीन प्रदर्शन किया तथा कई फाइट जीती। आज सम्मान कर उनके उज्वल भविष्य की कामना की गई है। सभी खिलाड़ियों को बधाई दी। उल्लेखनीय है कि जिला सीधी में पुलिस परेड ग्राउंड के बगल स्थित पुलिस विभाग के दूसरे ग्राउंड में सामुदायिक भवन स्थित है जहां खेल एवं युवा कल्याण विभाग के कुशल प्रशिक्षक मानिंद शेर अली खान द्वारा खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया जाता है। समय≤ पर खेल एवं युवा कल्याण विभाग के नियंत्रक अधिकारी पुलिस अधीक्षक सीधी श्री मुकेश कुमार श्रीवास्तव तथा जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग जिला अधिकारी- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री अंजुलता पटले के द्वारा प्रशिक्षण स्थल पर पहुंचकर उचित दिशा निर्देश एवं खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया जाता है। जिसके परिणाम स्वरूप प्रतियोगिता में सीधी से शामिल हुए 06 महिला खिलाड़ियों ने खेलो इंडिया वूमेंस वुशू लीग में भाग लिया। सीधी से पहली बार स्वयं की मेहनत साथ ही प्रशिक्षक एवं वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश को सार्थक सिद्ध किया है एवं अपने माता पिता के साथ ही साथ जिला सीधी का नाम रोशन किया है।