enewsmp.com
Home सीधी दर्पण एप के माध्यम से जनसुनवाई में जुड़ेंगे एसडीएम, तहसीलदार और सीईओ, खण्ड मुख्यालयों में भी आयोजित होगी जनसुनवाई....

एप के माध्यम से जनसुनवाई में जुड़ेंगे एसडीएम, तहसीलदार और सीईओ, खण्ड मुख्यालयों में भी आयोजित होगी जनसुनवाई....

सीधी(ईन्यूज एमपी)-नागरिकों की समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए राज्य शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक मंगलवार को जनसुनवाई का आयोजन किया जाता है। जनसुनवाई में कलेक्टर की अध्यक्षता में सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी द्वारा नागरिकों की समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जाता है।

सीधी जिले में कलेक्टर साकेत मालवीय द्वारा सूचना प्रौद्योगिकी का उपयोग कर जनसुनवाई का बेहतर परिणाम लाने की अभिनव पहल की गई है। अब प्रत्येक मंगलवार को सभी खण्ड मुख्यालयों पर भी जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। जहां सभी विभागों के खण्ड स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहेंगें। इसके साथ ही खण्ड स्तरीय जनसुनवाई को एप के माध्यम से जिला स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम से जोड़ा जायेगा। कलेक्टर श्री मालवीय ने कहा कि इस व्यवस्था से जिला स्तरीय जनसुनवाई में आने वाले आवेदकों की समस्याओं के संबंध में खण्ड स्तर से शीघ्र जानकारी प्राप्त की जा सकेगी तथा त्वरित निराकरण हेतु आवश्यक निर्देश दिए जायेगें। कलेक्टर ने कहा कि इस व्यवस्था से खण्ड स्तर पर जनसुनवाई आयोजित होने से आवेदकों को अपने समस्याओं के लिए जिला स्तर तक आने की आवश्यकता नहीं होगी। उनकी समस्याओं का स्थानीय स्तर पर ही निराकरण संभव हो सकेगा।

Share:

Leave a Comment