enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सरकार की छात्र विरोधी नीतियों के विरोध में निकाली आक्रोश रैली सौंपा ज्ञापन......

सरकार की छात्र विरोधी नीतियों के विरोध में निकाली आक्रोश रैली सौंपा ज्ञापन......

सीधी (ईन्यूज एमपी)-सरकार की छात्र विरोधी नीतियों एवं जिले भर के महाविद्यालयों में व्याप्त विभिन्न समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर सोमवार को छात्रों द्वारा आक्रोश रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौपा गया छात्र नेता शिवम शुक्ला के मार्गदर्शन में सौरव मिश्रा और विक्रम साहू के सह नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में छात्रों ने संजय गांधी महाविद्यालय ग्राउंड से नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर तहसीलदार को 6 सूत्री मांग पत्र सौंपा जिसमें महाविद्यालय में पढ़ने वाले एसटी एससी ओबीसी छात्र छात्राओं की की छात्रवृत्ति एवं आवास भत्ता स्वीकृत नहीं किया गया है जिससे तत्काल स्वीकृत कराए जाने महाविद्यालय का सामान्य छात्रावास का भवन बनकर तैयार है परंतु अभी तक संचालित नहीं किया कि जा रहा है तत्काल प्रारंभ कराए जाने संजय गांधी और कन्या महाविद्यालय के बीच आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं वहां पर रेलिंग चौराहा बनवाए जाने जिले में महिला एनसीसी इकाई चालू कराए जाने सामान्य वर्ग के 10% आरक्षण प्राप्त छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान कराए जाने महाविद्यालय में वाईफाई की व्यवस्था कराए जाने महाविद्यालय की कक्षाएं संचालित कराए जाने एवं पुस्तकालय में पुस्तक दिलवाए जाने सहित अन्य मांगे शामिल रही जिला प्रशासन की ओर से महाविद्यालय स्तर की समस्याओं को 7 दिवस के अंदर निदान करने का आश्वासन दिया गया है ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से छात्र नेता शिवम शुक्ला सौरव मिश्रा आदित्य सिंह चौहान विक्रम साहू सौरव परिहार उत्सव कुमार सुमित पाठक विपिन साहू अमित कुमार गुप्ता सत्यम सिंह चौहान सत्यम सिंह चौहान संजय साकेत अजय कुमार साकेत गंगा सिंह प्रभाकर नामदेव शिवमंगल सिंह अनिल पनिका सुरेश रावत विकास पटेल कंचन पाठक आरती गुप्ता सोनल चौहान मधु बघेल आरती साहू खुशबू उपाध्याय मीनाक्षी उपाध्याय राशि यादव राधा सिंह अंशिका सिंह शालू सिंह सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्राये उपस्थित रहे

Share:

Leave a Comment