सीधी (ईन्यूज एमपी)-जिला शिक्षा अधिकारी ने जानकारी देकर बताया है कि वर्ष 2013 से अद्यतन उन्नत माध्यमिक शालाओं से हाईस्कूल एवं हाईस्कूल से हायर सेकेण्डरी विद्यालयों में संविदा सहायक ग्रेड-3/डाटा इंट्री आपरेटर्स के स्वीकृत पदों के विरूद्ध आउटसोर्स पर कम्प्यूटर आपरेटर्स की सेवाएं एम.पी. काॅन लिमिटेड भोपाल से लिये जाने के निर्देश प्रसारित किये गये हैं। आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय एवं राज्य समन्वयक एम.पी. काॅन लिमिटेड भोपाल के मध्य निष्षादित अनुबंध के आधार पर जिले में वर्ष 2013 से अद्यतन उन्नत माध्यमिक शालाओं से हाईस्कूल एवं हाईस्कूल से हायर सेकेण्डरी विद्यालयों में संविदा सहायक ग्रेड-3ध्डाटा इन्ट्री आपरेटर्स के स्वीकृत पदों के विरूद्ध कंपनी द्वारा उपलब्ध कराये गये आउटसोर्स पर डाटा इन्ट्री आपरेटर की दक्षता परीक्षा आयोजन के लिए समिति का गठन किया गया है। उन्होंने आदेश जारी कर कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी सीधी के सहायक संचालक डाॅ. डी.एन. दुबे, प्रशासक एम.आई.एस. विजय सिंह, योजना अधिकारी डाॅ. अरूण सिंह, सहायक समन्वयक आई.टी.सेल देवेन्द्र तिवारी, सहायक ग्रेड-3 महेन्द्र कुमार सिंह, कम्पूटर आपरेटर दिलीप कुमार पाण्डेय होगे। समिति के अधिकारी/कर्मचारीगण कंपनी द्वारा उलब्ध कराये गये डाटा इन्ट्री आपरेटरों की दक्षता परीक्षा एवं शैक्षणिक योग्यता के अभिलेखों का सत्यापन दिनांक 20.11.2022 को समय प्रातः 11 बजे से दोपहर 03 बजे तक अशासकीय टाटा इस्टीट्यूट टेक्नाॅलाजी काॅलेज जमोड़ी सीधी में सम्पादित कराया जाना सुनिश्चित करें।