enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी में 17 वर्षों बाद हो रहे व्यापारी संघ के चुनाव, वर्तमान अध्यक्ष पर प्रत्याशी ने लगाए गंभीर आरोप....

सीधी में 17 वर्षों बाद हो रहे व्यापारी संघ के चुनाव, वर्तमान अध्यक्ष पर प्रत्याशी ने लगाए गंभीर आरोप....

सीधी (ईन्यूज एमपी)- जिले में आगामी 27 नवंबर को होने जा व्यापारी संघ के चुनावों को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है, अध्यक्ष सहित अन्य पदों के लिए मैदान में उतरे प्रत्याशियों द्वारा आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है।

चुनाव को लेकर आज आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी सुरेश कुमार गुप्ता द्वारा लम्बे समय से व्यापारी संघ के वर्तमान अध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा गया है कि बंद कमरे में वर्षों पूर्व हुए अध्यक्ष पद के गोपनीय चुनाव में अध्यक्ष कि नियुक्त हुई थी तब से अब तक अपनी मनमानी कर रहे हैं अध्यक्ष चुने जाने के बाद व्यापारियों के हक में कहीं कोई कार्य नहीं किए गए हैं। व्यक्तिगत हितों के लिए लगातार कार्य किए गए हैं। लम्बे समय से चुनाव नहीं कराए गए हैं और अब जब 17 वर्षों बाद चुनाव हो रहा है तो उसमें निष्पक्षता को दूषित किया जा रहा है। अध्यक्ष पद के दावेदार सुरेश गुप्ता द्वारा अपना पक्ष रखते हुए वर्तमान अध्यक्ष पर गंदी राजनीति कारने का आरोप लगाया गया है।
व्यापारी और समाजसेवी भोला गुप्ता द्वारा भी सुरेश गुप्ता का समर्थन करते हुए वर्तमान अध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। तैयार कि गई वोटर लिस्ट और नियुक्त चुनाव अधिकारियों को लेकर भी व्यापारियों ने आशंका जाहिर कि है। संघर्ष के दम पर सुरेश गुप्ता और अन्य व्यापारियों ने चुनाव में जीत हासिल करने कि बात कही गई हैं।

आयोजित पत्रकार वार्ता में वरिष्ठ समाजसेवी एवं व्यापारी भोला प्रसाद गुप्ता, व्यापारी संघ चुनाव के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार सुरेश कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष पद के उम्मीदवार राजेंद्र कुमार सोनी, रवि केसरी युवा व्यवसाई राहुल वर्मा सहित कई व्यापारी एवं समस्त पत्रकार गण मौजूद रहे हो।

Share:

Leave a Comment