enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी-पूर्व मंत्री इंद्रजीत कुमार की पुण्यतिथि आज सुपेला में आयोजित समारोह.....

सीधी-पूर्व मंत्री इंद्रजीत कुमार की पुण्यतिथि आज सुपेला में आयोजित समारोह.....

सीधी (ईन्यूज एमपी)-मानव सेवा सम्मान से पुरस्कृत मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री स्वर्गीय इंद्रजीत कुमार की आज चतुर्थ पुण्यतिथि है, इस अवसर पर उनके गृह ग्राम सुपेला में समाधि स्थल पर पुष्पांजलि का कार्यक्रम आयोजित होगा साथ ही उनकी स्मृति में भजन का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया है जिसमे परमहंस तुलसीदास जी महाराज औरा बरुआ की अमृतमयी कथा और भजन का प्रवचन होगा, दिग्गज नेता स्वर्गीय इंद्रजीत कुमार के चाहने वाले वहां पहुंचकर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित करेंगे।
हर दिल अजीज रहे श्री कुमार की आज चर्तुथ पुण्यतिथि पर उनके गृह ग्राम सिहावल विधानसभा के सुपेला में प्रदेश कांग्रेस के नेताओं सहित अन्य दलों के दिग्गज नेता एवं उनके चाहने वाले तो पहुंच ही रहे हैं साथ ही क्षेत्र के उनके अपने वो खास गरीब तबके के लोग जिन्हें उनका हमेशा स्नेह और संबल मिलता रहा है और जिनके वह सुपरस्टार थे वो तो सुबह से ही आज उनकी समाधि स्थल पर पहुंचना प्रारंभ हो जाएंगे। आज चर्तुथ पूण्यतिथि के अवसर पर श्री कुमार के समाधी स्थल पर बिते दो दिनों से रामचरित्र मानस प्रथम सम्मेलन का आयोजन जारी है। जिसमें जिले भर से लोग मानस श्रवण का आनंद ले रहे हैं।


बतादे कि इन्द्रजीत कुमार को गरीबों का मसीहा माना जाता था और लंबे समय तक सीधी सहित प्रदेश की राजनीति में उनका दबदबा रहा है, इन्द्रजीत कुमार सर्वहारा वर्ग के नेता थे लंबे समय तक सीधी जिले के लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत बने रहें और उनके पद चिन्हों पर ही चलते हुए उनके पुत्र कमलेश्वर पटेल आगे बढ़ रहे है।

Share:

Leave a Comment