सीधी (ईन्यूज एमपी)- वरिष्ठ कोषालय अधिकारी एस.एस. सोलंकी ने जानकारी देकर बताया है कि आयुक्त कोष एवं लेखा संचालनालय म.प्र. भोपाल ने निर्देशित किया है कि आईएफएमआईएस परियोजनान्तर्गत समस्त डी.डी.ओ. को (विशेष रूप से जिनके अधीनस्थ उप कार्यालय सब आफिस है) उप कार्यालय में पदस्थ कर्मचारियों और पदों की मैपिंग किया जाना है, जिससे प्रत्येक कार्यालय एवं उप कार्यालयों में स्वीकृत पद एवं कार्यरत पदों की वास्तविक स्थिति ज्ञात हो सके। उक्त प्रोसेस समस्त डी.डी.ओ. लॉगिन पर एसएम माॅडूल में उपलब्ध है। साथ ही अधीनस्थ डी.डी.ओ. अंतर्गत विभिन्न प्रकार के भुगतान हेतु निर्मित किये गये वेण्डर एवं समस्त अधिकारियों/ कर्मचारियों की आईएफएमआईएस-एचआरएमआईएस-ईएसएस- मिसलेनियस डिटेल में आधार फीडिंग का कार्य तथा समस्त कर्मचारियों के नाम उनके ईएसएस प्रोफाइल में अंग्रेजी के काॅलम में अंग्रेजी में एवं हिन्दी के काॅलम में हिन्दी में होना चाहिए अन्यथा माह नवम्बर 2022 के वेतन भुगतान में तकनीकी कठिनाई उत्पन्न होगी एवं ई-पेमेंट फेल्ड होंगे। उन्होंने जिले के समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को लेख किया है कि आयुक्त कोष एवं लेखा द्वारा व्ही.सी. में दिये गये निर्देशानुसार आगामी दिवसों में आधार बेस भुगतान प्रक्रिया (एईपीएस) प्रारंभ किया जाना है। जिस हेतु उक्त कार्यवाही अनिवार्य रूप से पूर्ण करें। उल्लेखित कार्य को दिनांक 18.11.2022 के पूर्व पूर्ण करना सुनिश्चित करें जिससे माह नवम्बर 2022 के वेतन आहरण में किसी भी प्रकार की तकनीकी कठिनाई उत्पन्न न हो। किसी भी प्रकार की तकनीकी अथवा प्रक्रिया से संबंधित समस्याओं के निराकरण/मार्गदर्शन के लिए जिला कोषालय सीधी में संपर्क कर निराकरण करावें।