enewsmp.com
Home सीधी दर्पण कमिश्नर तथा अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने विभिन्न मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण

कमिश्नर तथा अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने विभिन्न मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण

सीधी (ईन्यूज एमपी)-भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार जिले के सभी मतदान केन्द्रों में फोटोयुक्त मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य किया जा रहा है। कमिश्नर रीवा संभाग तथा प्रदेश के अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजेश कुमार कौल ने चुरहट विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर मतदाता सूची के पुनरीक्षण का जायजा लिया। उन्होंने जिला सीधी अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र चुरहट के मतदान केन्द्र कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवन चुरहट एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक कन्या चुरहट दक्षिणी भाग का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के समय कमिश्नर रीवा संभाग तथा अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि निर्वाचन का कार्य पूरी गंभीरता और पारदर्शिता से करना सुनिश्चित करें। सभी बीएलओ को पुनरू निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण दें। मतदाता सूची पुनरीक्षण में सूची में नाम शामिल करने के आवेदन लेते समय आवेदक से केवल रंगीन फोटो ही लें। किसी भी स्थिति में अस्पष्ट फोटो न लें। मतदाता पहचान पत्र में अगर फोटो या अन्य विवरण अस्पष्ट है तो उसे पुनरीक्षण के दौरान अपडेट कराएं। मतदाता सूची में आधार संख्या दर्ज करने का कार्य किया जा रहा है। जिन मतदाताओं ने आधार संख्या नहीं दी है उनकी आधार संख्या प्राप्त करके मतदाता सूची में दर्ज करें। नए मतदाताओं के आवेदन के साथ आधार संख्या भी दर्ज कराएं।

उन्होंने निर्देशित किया कि जिन बीएलओ ने गरूड़ एप डाउनलोड नहीं किया है वे तत्काल इसे डाउनलोड कर लें। एप के माध्यम से ही समस्त प्रविष्टियाँ दर्ज की जाएंगी। मतदाता पंजी और मतदाता सूची दोनों को अद्यतन करें। मतदाताओं को वोटर हेल्पलाइन की जानकारी अवश्य दें। सभी बीएलओ निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार मतदाता सूची का पुनरीक्षण सुनिश्चित करें। हर पात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में अनिवार्य रूप से शामिल करें। सभी रजिस्ट्रीकरण अधिकारी मतदाता सूची की नियमित समीक्षा करें। इसके संबंध में प्राप्त शिकायतों का समुचित निराकरण करें।

निरीक्षण के समय कलेक्टर साकेत मालवीय, उपखण्ड अधिकारी एस पी मिश्रा तहसीलदार चुरहट अमृता सुमन, तहसीलदार रामपुर नैकिन आंचल अग्रहरी उपस्थित रहे।

Share:

Leave a Comment