enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी की वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर बचाई हिरण की जान......

सीधी की वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर बचाई हिरण की जान......

सीधी(ईन्यूज एमपी)- जिले के जंगल विभाग के कटौली बीट के ग्राम पटेहरा मे एक मादा हिरण तार फेंसिंग की जाली में फंस गया। इसकी जानकारी लगते ही वन विभाग का प्रशासन एक्टिव मोड में दिखा, तुरंत हिरण की जान बचाई।

सीधी जंगल विभाग के डीएफओ क्षितिज कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक किसान के खेत में लगे तार की जाली में हिरण फंस गया है। जिससे ना तो निकलते बन रहा है और ना ही ठीक से मादा हिरण खड़ी हो पा रही है। तत्काल डीएफओ ने एक टीम गठित करके मौके पर अपनी कर्मचारियों को भेजा, जिससे कर्मचारियों ने जाकर तत्काल उसे आजाद किया। हिरण को जंगल में ले जाकर छोड़ दिया गया है, अब स्वस्थ बताया जा रहा है।

तार फेंसिंग में फंस जाने की वजह से वह बुरी तरह से जख्मी हो गया था। इसकी वजह से वन विभाग के साथ डॉक्टरों की टीम भी गई व उसका इलाज किया। उसका पैर व चोटिल हो गया था। डॉक्टरों ने उसका उपचार किया और बाद मे उसे जंगल मे छोड़ दिया।

Share:

Leave a Comment